Logo
WI vs SA, 2nd T20I Series: वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी20 में 30 रन से हराते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली।

West Indies vs South Africa t20i series: वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को टारौबा में खेले गए दूसरे टी20 में भी 30 रन से हराया। इसके साथ ही मेजबान वेस्टइंडीज ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। ये वेस्टइंडीज की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीत है। 

दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 179 रन बनाए थे। एक समय पर वेस्टइंडीज का स्कोर 14 ओवर में 4 विकेट पर 114 रन था। लेकिन इसके बाद शाई होप ने 22 गेंद में 41 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी 22 गेंद में 35 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने तीन छक्के मारे। 

180 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 14वें ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 129 रन था, लेकिन 36 गेंदों में 20 रन पर 7 विकेट गिर गए और 19.4 ओवर में 149 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई और मैच 30 रन से हार गई। 

अकील होसेन और गुडाकेश मोटी ने ट्रिस्टन स्टब्स और डोनोवन फेरेरा को आउट करके महत्वपूर्ण सफलता हासिल की, लेकिन इसके बाद रोमारियो शेफर्ड और शमर जोसेफ ने इसे खत्म किया। शेफर्ड ने अपने चार ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट लिए और जोसेफ ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर 3 विकेट लिए। इन दोनों ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका की सीरीज बराबर करने की संभावनाओं को पटरी से उतार दिया।

वेस्टइंडीज़ को इस बात का अंदाजा था कि उन्होंने दूसरे टी20 में जो स्कोर बनाया है, वो हासिल किया जा सकता है। क्योंकि कैरेबियाई टीम ने दो दिन पहले इस मैदान पर सबसे ज़्यादा सफल लक्ष्य - 175 का पीछा किया था और दक्षिण अफ़्रीका ने तेज़ शुरुआत की थी। 10 ओवर में 100 रन बनाए थे। लेकिन वेस्टइंडीज़ ने दसवें और 14वें ओवरों के बीच सिर्फ़ एक बाउंड्री दी, जिससे दक्षिण अफ़्रीका को गलतियाँ करने पर मजबूर होना पड़ा, जिसकी वजह से उन्हें अंततः मैच हारना पड़ा।

5379487