Shafali Verma Father suffered heart attack: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर शेफाली वर्मा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। खराब प्रदर्शन के कारण शेफाली को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम से ड्रॉप किया गया था। शेफाली ने ये खबर लंबे समय तक अपने पिता से छिपाकर रखी थी। क्योंकि जिस दिन उन्हें टीम से बाहर किया गया था, उससे दो दिन पहले पिता को दिल का दौरा पड़ा था और वो हॉस्पिटल में भर्ती थे। शेफाली ने अस्पताल से आने के हफ्ते भर बाद ये बात पिता को बताई थी। 

शेफाली वर्मा ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा, , 'इससे उबर पाना आसान नहीं है। मैं यह बात नहीं बताना चाहती थी क्योंकि टीम से बाहर किए जाने से दो दिन पहले मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा था। मैंने उनसे यह खबर तब तक छिपाई जब तक कि वह ठीक नहीं हो गए। वह अस्पताल में थे। मैंने उन्हें एक हफ़्ते बाद बताया।'

शेफाली की जगह प्रतिका को मौका मिला
सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हरियाणा में जन्मी इस खिलाड़ी की जगह प्रिया पूनिया को चुना था। यह कदम भी कारगर नहीं रहा और जल्द ही उनकी जगह प्रतिका रावल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया। डेब्यू के बाद से ही रावल ने शानदार प्रदर्शन किया है और 6 मैचों में 74 की औसत से 444 रन बनाए। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में रावल ने 154 रन बनाए और वनडे इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं। 

पिता ने मुझे अपनी ताकत याद दिलाई: शेफाली
शेफाली वर्मा ने आगे कहा, 'पिता सब कुछ जानते हैं, कभी-कभी बच्चे के रूप में हम भी अपनी ताकत भूल जाते हैं लेकिन वे नहीं भूलते। उन्होंने मुझे मेरे बचपन के वर्कआउट और अभ्यास की याद दिलाई और मुझे भी वैसा ही करने में मदद की। जब मैंने शुरुआत की, तो हमारे पास ये नॉकिंग ड्रिल्स थीं- जहां मैं ऑन-ड्राइव, स्ट्रेट ड्राइव खेलती हूं और इसी पर मैंने काम किया। ये मेरी ताकत हैं और कभी-कभी आपको उन पर काम करने की ज़रूरत होती है ताकि आपको याद रहे कि आप उनमें कितने अच्छे हैं।'

शेफाली घरेलू क्रिकेट खेल रही हैं और शानदार फॉर्म में हैं। अब तक खेले गए दो घरेलू टूर्नामेंट में, उन्होंने 12 मैच में 527 और 414 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी ओर, उनके पिता संजीव वर्मा ने खुद को ठीक होने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया और वे राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए शेफाली को प्रशिक्षित करने के लिए मैदान पर लौट आए हैं।