bbl fire video: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग के एक मैच के दौरान अचानक स्टेडियम के एक हिस्से में आग लग गई। इस वजह से मैच रोकना पड़ा और स्टेडियम से दर्शकों को बाहर निकालना पड़ा। इसका वीडियो लीग के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। ये मुकाबला होबार्ट हरिकेंस और ब्रिसबेन हीट के बीच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा था। राहत की बात ये रही कि आग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और जल्द ही इस पर काबू भी पा लिया गया था।
ये वाकया तब हुआ, जब होबार्ट हरिकेंस टीम 202 रन के टारगेट का पीछा कर रही थी। इस लक्ष्य का पीछा करने के दौरान हरिकेंस ने 4 ओवर में 47 रन ठोके थे। उस समय कैलेब जेवेल औरप मिचेल ओवन बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान स्टेडियम में म्यूजिक चलाने और एनाउंसमेंट के लिए बनाए गए इस डीजे बूथ में आग लग गई और तुरंत वहां मौजूद लोगों ने इसे बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल करना शुरू किया और फिर पुलिस ने उस हिस्से को खाली कराया।
Play was delayed at The Gabba when a fire broke out in the stands. #BBL14 pic.twitter.com/v2J2OktfuF
— KFC Big Bash League (@BBL) January 16, 2025
इस हादसे के कारण मुकाबले को फौरन रोक दिया गया। खिलाड़ियों को भी पहले तो समझ नहीं आया कि मैच क्यों रोका गया था, जब बड़ी स्क्रीन पर उन्होंने आग देखी तो उन्हें पूरा माजरा समझ आया। राहत ये रही कि इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा और आग पर काबू पाने के बाद दोबारा मुकाबला शुरू कर दिया गया। ये आग कैसे लगी, फिलहाल इसका कारण साफ नहीं हो पाया है। इससे पहले, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट के दौरान भी फ्लडलाइट्स बंद होने के कारण मैच रोकना पड़ा था।
इस मैच में ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए थे। हीट की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने 77 और मैट रेनेशॉ ने 40 रन की पारी खेली थी।