srh vs lsg: ipl 2025 mega auction में जब शार्दुल ठाकुर पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और वो अनसोल्ड रहे, तो ये चौंकाने वाला था। इसके बाद शार्दुल ने एसेक्स काउंटी की तरफ से खेलने का फैसला कर लिया था। वो रणजी ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने वाले थे। लेकिन, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें चोटिल मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के रूप में स्क्वॉड में शामिल कर लिया। शार्दुल ने इस मौके पर चौका लगाया और 2 मैच में 6 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हो गए।
मैच के बाद शार्दुल ठाकुर ने खुलासा किया कि कई फ्रेंचाइजी ने उनसे संपर्क साधा था लेकिन LSG ने सबसे पहले पहल की। टीम के मेंटॉर जहीर खान ने खुद शार्दुल को कॉल करके टीम में शामिल होने के लिए कहा।
शार्दुल ने कहा, 'क्रिकेट के खेल में ऊंचा-नीचा चलता रहता है। नीलामी में सिर्फ एक बुरा दिन था, जब किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। लेकिन फिर कुछ प्लेयर्स के चोटिल होने के कारण कई फ्रेंचाइजी ने मुझसे संपर्क साधा। LSG की तरफ से सबसे पहले कॉल आया और जहीर भाई के साथ काम करने का मौका मिलना मेरे लिए स्पेशल था।'
रणजी ट्रॉफी से आईपीएल तक का सफर
शार्दुल ठाकुर ने हाल ही में खत्म हुए रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 9 मैच में 35 विकेट हासिल किए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने कई अहम पारियां भी खेलीं थीं।
रणजी ट्रॉफी के दौरान ही जहीर खान ने इस तेज गेंदबाज से संपर्क किया था और कहा था कि वो लखनऊ सुपर जायंट्स के संभावित रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें देख रहे। शार्दुल ने इसे लेकर कहा, 'रणजी ट्रॉफी नॉकआउट के दौरान ही LSG के मेंटॉर जहीर भाई का कॉल आया और उन्होंने कहा कि आईपीएल के लिए तैयार रहना क्योंकि अगर आपको टीम से जोड़ा गया तो फिर सीधे प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा। उसी दिन से मैंने अपनी फिटनेस और बॉलिंग पर काम करना शूरू कर दिया था।'
SRH के खिलाफ मैच के बाद शार्दुल ने कहा, 'टीम के लिए जीतना ज्यादा मायने रखता है। मैं हमेशा कुछ न कुछ योगदान देने की कोशिश करता हूं, चाहे वह गेंद से हो या बल्ले से। विकेट लेना और रन रोकना मेरे लिए उतना अहम नहीं है, जितना कि टीम की जीत में काम आना।'