CSK vs RCB: आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 50 रन से हराया। ये आरसीबी की चेपॉक में 2008 के बाद से चेन्नई के खिलाफ पहली जीत है। इस हार से सीएसके के फैंस मायूस हैं। इससे ज्यादा फैंस के मन में नाराजगी महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग ऑर्डर को लेकर है। धोनी इस मैच में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इस पर फैन के साथ ही पूर्व क्रिकेटर भी सवाल उठा रहे।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए थे। 197 रन के टारगेट का पीछा करते हुए CSK के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, इससे चेन्नई सुपर किंग्स दबाव में आ गई। सीएसके ने 80 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। फैंस को उम्मीद थी कि दुबे के आउट होने के बाद धोनी बल्लेबाजी के लिए आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ, उनके स्थान पर आर अश्विन बैटिंग के लिए पहुंचे। हालांकि, अश्विन भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और जब चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 99 रन था, तब वो आउट हो गए।
इसके बाद धोनी 16वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन तब तक मैच CSK की पकड़ से बाहर जा चुका था। धोनी ने 16 गेंद में नाबाद 30 रन ठोके। लेकिन, ये टीम की हार को टालने में नाकाफी साबित हुआ। धोनी के इतनी देरी से बल्लेबाजी के लिए आने पर फैंस सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे।
एक यूजर ने लिखा, धोनी का 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए आना, उनके करियर का सबसे लोएस्ट पॉइंट हैं, इससे अच्छा तो उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए।
एक अन्य यूजर ने लिखा, '197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए #धोनी के 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने का क्या मतलब है, जब CSK 100 रन पर संघर्ष कर रही है? CSK की रणनीति ने आज दिखा दिया कि उन्होंने हार मान ली है। धोनी को 9वें नंबर पर- सिर्फ़ कुछ छक्कों और PR के लिए? फैंस के लिए कुछ छक्के लगाने से बड़ी तस्वीर नहीं बदलेगी। शायद यह पूछने का समय आ गया है- क्या धोनी ने टॉप ऑर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए खुद पर भरोसा खो दिया है?'
सीएसके की पारी लड़खड़ाई
चेन्नई सुपर किंग्स 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी और 50 रन से मैच हार गई। रचिन रविंद्र ने 41 रन बनाए जबकि धोनी ने नाबाद 30 रन जोड़े। RCB की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 21 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा यश दयाल (2/18) और लियाम लिविंगस्टोन (2/28) ने भी अच्छी गेंदबाजी की।
रजत पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी
इससे पहले, RCB ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 196 रन बनाए थे। कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 51 रन ठोके थे। फिल सॉल्ट (32 रन, 16 गेंद), विराट कोहली (31 रन, 30 गेंद) और टिम डेविड (22 रन, 8 गेंद) की पारी भी अहम रही। CSK की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट (3/36) लिए जबकि मथीशा पथिराना (2/36), रविचंद्रन अश्विन (1/22) और खलील अहमद (1/28) ने भी विकेट चटकाए।