Gerald Coetzee Ruled Out of CT 2025: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोट्जी त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इससे अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। 4 घंटे पहले ही क्रिकेट अफ्रीका ने ट्राई सीरीज के लिए गेराल्ड कोट्जी को अफ्रीका स्क्वॉड में शामिल किया था।  

इधर, कुछ घंटों में ही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने घोषणा कर दी कि स्टार पेसर जेराल्ड कोट्जी को चोट के कारण न्यूज़ीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज और 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है। 

24 वर्षीय कोट्जी को साउथ अफ्रीका 20 (SA20) टूर्नामेंट के दौरान अपनी बायीं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। उन्होंने इससे रिकवरी की थी और वह राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए तैयार थे। हालांकि प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग के दौरान कोट्जी ने 10 ओवर पूरा करते वक्त अपने ग्रोइन में कसाव महसूस किया। इसके बाद मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और पाया कि उनकी चोट में गंभीर चोट का खतरा बढ़ सकता है। इस वजह से टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने का निर्णय लिया, ताकि वह पूरी तरह से ठीक हो सकें।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के एक बयान में कहा गया- 'कोट्जी को बुधवार सुबह प्रिटोरिया में ट्रेनिंग के दौरान ग्रोइन में कसाव महसूस हुआ। मेडिकल टीम ने आकलन किया और पाया कि आगामी 50-ओवर मैचों के लिए आवश्यक उच्च बोलिंग लोड में इस चोट का गंभीर असर पड़ सकता है'

सीरीज के पहले मैच के लिए कई प्रमुख साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर्स अनुपलब्ध रहेंगे क्योंकि वे SA20 में खेल रहे हैं। हालांकि, हेनरिक क्लासन और केशव महाराज दूसरे वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ टीम में शामिल होंगे।