India vs England 1st T20I Highlights: भारत ने इंग्लैंड को 5 टी20 की सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हराया। कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले गए मैच में पहले गेंदबाजों ने इंग्लैंड को सस्ते में समेटा फिर बल्लेबाजों ने धूम धड़ाका मचाकर 12.5 ओवर में ही 133 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में भारत सिर्फ एक ही तेज गेंदबाज के साथ खेला था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बा इस रणनीति के पीछे की वजह बताई।
सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'टॉस के बाद जिस तरह की एनर्जी के साथ हम मैच में उतरें, उसने बेंचमार्क तय कर दिया था। गेंदबाजों के पास अपना प्लान था और उन्होंने उसे सही तरह से अंजाम दिया और इसके बाद जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वो एक तरह से आइसिंग ऑन द केक रही।'
इसके बाद सूर्यकुमार ने आगे बताया कि भारत क्यों एक तेज गेंदबाज के साथ खेला था। सूर्या ने कहा, 'हमने साउथ अफ्रीका में भी ऐसा ही किया था। हार्दिक पर नई गेंद के साथ गेंदबाजी की जिम्मेदारी थी ताकि हम एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतर सकें। वरुण की तैयारी बिल्कुल सटीक थी और अर्शदीप ने अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाई। हमें बहुत स्वतंत्रता दी गई है, हम थोड़ा अलग खेलना चाहते हैं। क्षेत्ररक्षण एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर हम वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारी कोशिश होगी कि आधे मौकों का लाभ उठाएं और अंतर पैदा करें।'
मैच की अगर बात करें तो मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (3/23) ने शानदार गेंदबाजी की और इसके बाद अभिषेक शर्मा (79 रन) ने शानदार अर्धशतक ठोका था। भारत ने अभिषेक के अर्धशतक की बदौलत 12.5 ओवर में 133 रन के लक्ष्य को हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। कप्तान जोस बटलर (68 रन) के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 132 रन पर सिमट गई थी। बटलर के अलावा सिर्फ दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।