Team India new jersey: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यू ट्राई कलर जर्सी पेश कर दी है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में यह नई जर्सी पहनेगी। नागपुर के VCA स्टेडियम में गुरुवार को पहला वनडे खेला जाएगा। 

नई जर्सी में बदलाव किया गया है। इसमें कंधे के हिस्से पर तिरंगे का ग्रेडिएंट दिखेगा। टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में पहनेंगे। हालांकि यह जर्सी भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में पहनी थी। नई जर्सी का अनावरण पिछले साल नवम्बर में बीसीसीआई के पूर्व सचिव और वर्तमान में आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने किया था। 

नए जर्सी में भारतीय टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रही है, और इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह सीरीज तय करेगी कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का अंतिम प्लेइंग XI क्या होगा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर विशेष ध्यान होगा, जिनके बारे में हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद चर्चा हुई थी। 

भारत की गेंदबाजी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। खासकर जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर। बुमराह की बैक स्पास्म्स से रिकवरी चल रही है और वह अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, जिसके चलते मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के ऊपर दबाव होगा।