नई दिल्ली। टीम इंडिया ने इसी साल जून में टी20 विश्व कप जीता था। अब टीम इंडिया की नजर अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर है। ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा। इससे पहले, भारत कितने टेस्ट, कितने वनडे और कितने टी20 मैच खेलेगा। आइए ये जान लेते हैं। भारत ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था। दोनों देशों के बीच 3 वनडे और इतने ही टी20 की सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज जहां श्रीलंका ने जीती थी, वहीं टी20 सीरीज पर भारत ने कब्जा जमाया था।
श्रीलंका ने वनडे सीरीज में भारत को 1997 के बाद हराया था। भारत के लिए ये हार इसलिए भी अहम है क्योंकि अगले साल वनडे फॉर्मेट में ही चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है और भारत इस टूर्नामेंट से पहले सिर्फ 3 वनडे ही खेलेगा। फिलहाल, भारतीय टीम करीब एक महीने तक कोई क्रिकेट नहीं खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम अब अगली वनडे सीरीज जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। यानी भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को जांचने के लिए सिर्फ 3 वनडे मुकाबले ही हैं।
इसके अलावा, भारत कई टेस्ट मैच भी खेलेगा, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शामिल है, जिसमें 5 मैचों की सीरीज शामिल है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल इस प्रकार है।
अवधि सीरीज कुल मैच
सितंबर-अक्टूबर 2024 बांग्लादेश का भारत दौरा 2 टेस्ट, 3 टी20
अक्टूबर-नवंबर 2024 न्यूजीलैंड का भारत दौरा 3 टेस्ट
नवंबर 2024 भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 4 टी20
नवंबर 2024- जनवरी 2025 भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 5 टेस्ट
जनवरी-फरवरी 2025 इंग्लैंड का भारत दौरा 5 टी20, 3 वनडे