Logo
Team India: भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही तीन बड़े खिलाड़ी रोहित, विराट और जडेजा ने संन्यास ले लिया। इसके बाद से ही ये चर्चा होने लगी है कि कौन होगा वो युवा खिलाड़ी जो भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा की जगह लेगा और भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी अहम योगदान देगा।

Team India: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद घर वापस आ चुकी है। 29 जून को भारतीय टीम के वर्ल्ड जीतने के साथ ही टीम के प्रमुख दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने संन्यास ले लिया था।  ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि इस दिग्गज ऑलराउंडर की जगह आखिरकार कोन लेगा। जडेजा ने  ने 10 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ टी20 में डेब्यू मुकाबला खेला था। जडेजा ने 74 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 515 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 54 विकेट चटकाए हैं। लेकिन उनकी कमी टीम को खल सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन है वो युवा खिलाड़ी जो कि रवींद्र जडेजा की जगह लें सकते हैं।

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल वैसे तो जडेजा का एकदम मिलता-जुलता  रिप्लेसमेंट हैं, लेकिन वर्ल्ड कप में दोनों भारतीय खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में टीम इंडिया आगे भी 2 ऑलराउंडर्स को मौका दे सकती है।

वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर राइट आर्म ऑफ स्पिन के साथ-साथ लेफ्ट हैंड से बैटिंग करते हैं। वहीं सुंदर नई गेंद के साथ भी अच्छी लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं और साथ वह भारतीय टीम का भी लंबे समय से हिस्सा है। सुंदर ने भारतीय टीम के लिए 44 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 27.19 की औसत और 7.06 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करते हुए 36 विकेट चटकाए हैं। बल्लेबाजी करते हुए सुंदर ने 12.18 की औसत और 127.61 के स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाए हैं।

क्रुणाल पांड्या
IPL के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर में से क्रुणाल पांड्या लेफ्ट आर्म स्पिन के साथ-साथ लेफ्ट हैंड से करते हैं. वह नई गेंद के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर और डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी करते हैं। वहीं क्रुणाल बल्लेबाजी करते समय बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के साथ-साथ पारी संभालने की काबिलियत भी रखते है। यही कारण है कि वह जडेजा का बेहतर रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।

महिपाल लोमरोर
RCB की टीम से खेलने वाले खिलाड़ी महिपाल लोमरोर लेफ्ट आर्म स्पिनर के साथ-साथ एक बेहतर बेट्समेन भी हैं। लोमरोर घरेलू क्रिकेट में भी गेंदबाजी करते हुए अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं। भारतीय टीम महिपाल को स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ फिनिशिर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यहीं कारण है कि वह जडेजा के बेहतर विकल्प में से एक हैं।

शाहबाज अहमद
आईपीएल में  RCB और SRH के लिए खेलने वाले खिलाड़ी शाहबाज अहमद पिंच हिटर का काम भी कर चुके हैं। साथ ही वह लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी का शानदार विकल्प लेकर आते है। वह भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू भी कर चुके हैं।

रियान पराग
आईपीएल के इस सीजन में बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाल रियान पराग बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी भारतीय टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।  रियान के लिस्ट ए करियर के आंकड़े बताते है कि वह गेंदबाजी में भी माहिर हैं। रियान ने लिस्ट ए करियर में 49 मुकाबलों की 44 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 31.00 की औसत और 4.93 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 50 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी20 में 63 पारियों में 30.04 की औसत और 7.25 इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 41 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं।

5379487