Travis head century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ट्रेविस हेड ने इतिहास रच दिया। हेड ने महज 111 गेंद में पिंक बॉल टेस्ट का सबसे तेज शतक ठोका। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। हेड ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में 112 गेंद में सैकड़ा जमाया था। हेड 141 गेंद में 140 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड किया। इस पारी के दौरान हेड ने 17 चौके और 4 छक्के मारे।
ट्रेविस हेड ने शतक पूरा करने के बाद बड़े अनूठे अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने अपने बैट को कुछ इस तरह झुलाया जैसे बच्चे को गोदी में झुलाते हैं।हेड उस समय क्रीज पर उतरे थे, जब मेजबान टीम दूसरे दिन पहले सेशन में नाथन मैकस्वीनी और स्टीव स्मिथ के रूप में दो विकेट खोकर लय हासिल करने की कोशिश कर रही थी और उन्होंने 111 गेंदों में शतक पूरा करते हुए टीम को संभाला। 30 साल के हेड ने शतक के बाद अपने बल्ले को पालने की तरह झुलाया और फिर अपनी पत्नी और नवजात बेटे हैरिसन जॉर्ज हेड की ओर इशारा किया, जो स्टेडियम में मौजूद थे।
The best part about Travis head is, he always makes quality runs with good strike rate.Australia hardly loses any match if he scores.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) December 7, 2024
We were lucky in the T20 World Cup to get his wicket.pic.twitter.com/k0P5mk5Erj
हेड ने इसके बाद अपना हेलमेट उतारा और उसे बल्ले के हैंडल के ऊपर रख दिया और पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्यूज को श्रद्धांजलि दी। हेड और उनकी पत्नी जेस ने पिछले महीने अपने दूसरे बच्चे जॉर्ज का स्वागत किया था। इसी वजह से हेड अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से हट गए थे।
Siraj shouldn't have been aggressive to a superior Australian.
— Dinda Academy (@academy_dinda) December 7, 2024
Instead he should have said sorry to Travis Head for getting his wicket 🫡pic.twitter.com/I4wmkhKHP2
हेड ने पर्थ टेस्ट में भी भारत के खिलाफ 80 रन की पारी खेली थी। ये अलग बात है कि भारत ये टेस्ट 295 रन से हार गया था। वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और पिछले साल वनडे विश्व फाइनल में भी शतक जड़कर भारत के अरमानों पर पानी फेर चुके हैं। अब हेड के नाम पिंक बॉल टेस्ट में तीन शतक हो गए हैं। इस मामले में मार्नस लाबुशेन सबसे आगे हैं। उन्होंने डे-नाइट टेस्ट में सबसे अधिक 4 शतक जमाए हैं। असद शफीक और दिमुथ करुणारत्ने ने 2-2 शतक जमाए हैं।