Ranji Trophy Mumbai vs Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर के लिए गुरुवार 23 जनवरी का दिन बड़ा और यादगार बन गया। उन्होंने मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया। रोहित शर्मा अपनी पुरानी लय को पाने के लिए मुंबई की तरफ से रणजी खेलने आए हैं, लेकिन पहली पारी में उनका बल्ला खामोश रहा।
रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजीर ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से आउट ऑफ टच रोहित शर्मा को काफी परेशान किया और फिर खेल के 6वें ओवर में उनका विकेट चटका दिया। खास बात है कि नजीर ने रोहित का विकेट लेने के बाद जश्न नहीं मनाया।
रोहित ने नजीर की उछाल लेती लेंथ बॉल पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारे लेकर जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा के हाथों में समा गई। उमर नजीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पारी में कुल 4 विकेट लिए। रोहित के अलावा उन्होंने अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे के विकेट भी चटकाए।
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद नजीर ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने रोहित के विकेट का जश्न नहीं मनाया। उमर नजीर ने कहा कि वह रोहित के बड़े प्रशंसक हैं और उनके प्रति सम्मानजनक व्यवहार करना चाहते थे।
ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में सर जडेजा चमके, रोहित से लेकर पंत तक सब फ्लॉप
नजीर ने कहा- 'मेरे दिमाग में पहला विचार यह था... मैं रोहित का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और इसीलिए मैंने आज उनका विकेट लेने के बाद जश्न नहीं मनाया। अगर हम यह गेम जीतते हैं, तो यह गर्व का क्षण होगा क्योंकि विपक्ष में भारत के कप्तान खेल रहे हैं'। नजीर ने कहा कि मैच से पहले मैं इस यह बात अच्छे से जानता था कि मैं रोहित शर्मा को गेंदबाजी करने जा रहा हूं। इसलिए इससे मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
नजीर ने आगे कहा- 'मैं कल रात 10 बजे सो गया और सुबह लगभग 7 बजे आराम से उठा। एक अच्छी गेंद किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ अच्छी गेंद होती है। आप खिलाड़ी के कद को नहीं देखते हैं, लेकिन रोहित शर्मा का विकेट बहुत बड़ा है और मैं खुश हूं'।
मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मैच का हाल
मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक जम्मू-कश्मीर ने 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं। j&K ने मुंबई पर 54 रन की बढ़त बना ली है। कप्तान पारस डोगरा 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जम्मू-कश्मीर की तरफ से शुभम खजुरिया ने 53 रन की पारी खेली। उनके अलावा आकिब नबी ने 44 रन बनाए। इससे पहले मुंबई की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक ठोका।