India vs Japan U19 Highlights: अंडर-19 एशिया कप में भारत को अपनी पहली जीत मिली है। भारत ने जापान को 211 रन से हराया। भारत की तरफ से कप्तान मोहम्मद अमान ने शतक ठोका तो आयुष माहत्रे (54) और केपी कार्तिकेय (57) अर्धशतक लगाया।
भारत ने जापान को 340 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में जापान 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना पाया। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को एक तरफा तरीके से हराया। भारत की जीत के हीरो मोहम्मद अमान बने। उन्होंने कप्तानी पारी खेली। अमान ने 118 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए, जिसमें 7 चौके लगाए।
इसे भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला डे नाइट टेस्ट, दिन-रात के खेल में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
भारत ने खड़ा किया रनों का पहाड़
जापान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, भारत ने पहले बल्लेबाजी का मौका मिलते ही इसका जमकर फायदा उठाया। कप्तान मोहम्मद अमान, आयुष महात्रे और केपी कार्तिकेय की पारियों की बदौलत भारत की अंडर-19 टीम ने जापान के सामने 50 ओवर में 339 रन कूट दिए। बड़े लक्ष्य के सामने जापान की बल्लेबाजी पैनिक कर गई और महज 128 रन ही बना पाई।
आयुष और कार्तिकेय चमके
आयुष महात्रे ने 29 गेंदों पर 54 रन बनाए। इसमें 6 चौके और 4 छक्के जड़े। जबकि मीडिल ऑर्डर में केपी कार्तिकेय ने 49 गेंदों पर 57 रन ठोके। इसमें 5 चौके और एक छक्का लगाया।
पाकिस्तान से मिली करारी शिकस्त
इससे पहले भारत को अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 43 रन की हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजी धराशाई हो गई थी। जबकि गेंदबाजों को भी काफी मार पड़ी थी। दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से शाहजेब खान ने 159 रन की शानदार पारी खेली थी। भारत की तरफ से निखिल कुमार (67) के अलावा कोई बल्लेबाज रन नहीं बना पाया।