USA Coach Stuart Law Sacked : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ को यूएसए की मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद से हटा दिया गया। 2027 वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाइंग मैच में स्कॉटलैंड के हाथों यूएसए की 10 विकेट से भारी हार के बाद उनका पद छोड़ना पड़ा।

स्टुअर्ट लॉ से अलग होने का फैसला डलास में विश्व कप लीग 2 सीरीज में कठिन शुरुआत के बाद हुआ, जहां यूएसए ने संघर्ष किया और अपने पहले मैच में 144 रन पर आउट हो गया था। स्कॉटलैंड के एंड्रयू उमीद ने इस मैच में 98 रन की पारी खेली थी और टीम ने 24.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। इससे पहले, अमेरिका को अपने घर में नेपाल ने 3 टी20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। 

यूएसए क्रिकेट ने अपने एक बयान में कहा, "राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ के जाने की घोषणा करता है। लॉ को अप्रैल में इस पद पर नियुक्त किया गया था और उन्होंने इस साल के टी20 विश्व कप में यूएसए के ऐतिहासिक प्रदर्शन के दौरान टीम का नेतृत्व किया था, जहां टीम अपने पहले विश्व कप में सुपर 8 में पहुंची थी।"

लॉ को अप्रैल में 3 साल के अनुबंध पर अमेरिका की मेंस क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उनकी अगुआई में अमेरिका ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। इसमें अमेरिका ने डलास में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और सुपर- 8 में जगह बनाई थी। हालांकि यूएसए सुपर 8 में हार गया, लेकिन उनके प्रदर्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। 

श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान जैसी अंतरराष्ट्रीय टीमों को कोचिंग देने के अपने अनुभव के लिए जाने जाने वाले स्टुअर्ट लॉ का यूएसए क्रिकेट के साथ कार्यकाल जल्दी खत्म हो गया। यूएसए का अगला मुकाबला रविवार को वर्ल्ड कप लीग 2 सीरीज में नेपाल से होगा।