Logo
Vijay hazare trophy 2024: क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा ने विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए 50 ओवर में 403 रन ठोक डाले। क्रुणाल के अलावा पार्थ कोहली ने अर्धशतक जमाया। वहीं, निनाद अश्विनकुमार राठवा ने शतक जमाया।

Vijay hazare trophy 2024: विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट पर 403 रन बनाए। बड़ौदा की कप्तानी कर रहे क्रुणाल पंड्या ने तूफानी पारी खेली। क्रुणाल ने 54 गेंद में 80 रन कूटे। इस पारी में पंड्या ने 7 चौके और 3 छक्के मारे। उनके अलावा 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे पार्थ कोहली ने भी अर्धशतक जमाया। कोहली ने 87 गेंद में 72 रन बनाए। 

कोहली, पंड्या के अलावा निनाद अश्विनकुमार राठवा ने पारी की शुरुआत करते हुए बड़ौदा के लिए शतक ठोका। निनाद ने 99 गेंद में 136 रन की पारी खेली। निनाद ने अपनी इस पारी में 19 चौके और 3 छक्के उड़ाए। वहीं, विष्णु सोलंकी और भानु पनिया ने भी आखिरी के ओवरों में खुलकर बल्लेबाजी की। भानु ने 15 गेंद में नाबाद 37 रन और सोलंकी ने 25 गेंद में 46 रन कूट डाले। 

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने रचा मायाजाल, पिच के पेच में उलझेगी टीम इंडिया?

बता दें कि इस मुकाबले में बड़ौदा की तरफ से हार्दिक पंड्या और केरल की ओर से संजू सैमसन नहीं उतरे हैं। हार्दिक विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी राउंड के मुकाबलों में खेलेंगे। संजू का नहीं होने का असर केरल टीम पर साफ दिख रहा। टीम की बल्लेबाजी भी कमजोर हुई है। सैमसन की गैरहाजिरी में सलमान निजार केरल की कप्तानी कर रहे। केरल के ईडन ऐपल काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 8 ओवर में 82 रन लुटाए। बासिल थम्पी के 9 ओवर में 76 रन आए। वैशाख चंद्रन के 10 ओवर में बड़ौदा के बल्लेबाजों ने 74 रन ठोके। अब देखना होगा कि संजू की गैरहाजिरी में केरल की टीम इतने बड़े स्कोर का पीछा कर पाती है या नहीं। 

5379487