ind vs eng 3rd ODI: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन पूरे कर लिए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज हैं।
कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 55 गेंद में 52 रन की पारी खेली। हालांकि, वह अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं दिखे, लेकिन उन्होंने अपनी पारी को संभालते हुए 7 चौके और एक छक्का लगाया। कोहली को आदिल राशिद ने विकेटकीपर फिल सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने कोहली
कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 87 मैचों की 109 पारियों में 4141 रन बना लिए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 69 मैचों की 90 पारियों में 3990 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
सर डॉन ब्रैडमैन - 5028 रन (37 मैच)
एलन बॉर्डर - 4850 रन (90 मैच)
स्टीव स्मिथ - 4815 रन (85 मैच)
विवियन रिचर्ड्स - 4488 रन (72 मैच)
रिकी पोंटिंग - 4141 रन (77 मैच)
विराट कोहली - 4141 रन (87 मैच)
सचिन तेंदुलकर - 3990 रन (69 मैच)
डॉन ब्रैडमैन का अनोखा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 5028 रन बनाए, लेकिन यह सभी रन टेस्ट क्रिकेट में ही आए क्योंकि उनके दौर में वनडे और टी20 क्रिकेट नहीं खेले जाते थे।
भारत ने इंग्लैंड को 357 रन का टारगेट दिया
भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 357 रन का टारगेट दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को इंग्लैंड ने गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम 50 ओवर में 356 रन पर ऑलआउट हो गई। शुभमन गिल (102 बॉल पर 112 रन) ने शतक लगाया। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाया।