Virat Kohli VIDEO: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का मीडियाकर्मियों के साथ नोंकझोक का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मेरे परिवार की फोटो मत लीजिए। मुझे कुछ प्राइवेसी चाहिए। वाकया मेलबर्न एयरपोर्ट का है। बताया गया कि एयरपोर्ट पर विराट कोहली अपने बच्चों के साथ पहुंचे तो वह मीडिया के कैमरों में नहीं बच पाए, लेकिन कोहली कैमरा देख मीडियाकर्मियों पर भड़क गए।
बताया गया है कि कुछ पत्रकार ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का इंटरव्यू ले रहे थे, तभी कोहली और उनके परिवार को हवाई अड्डे पर देखा गया। कैमरे का फोकस कोहली पर चला गया, जिसे देखकर भारतीय स्टार खुश नहीं हुए। कोहली उस समय हैरान रह गए जब Channel 7 के कैमरे उन पर और उनके परिवार पर फोकस कर रहे थे। उन्हें एक टीवी रिपोर्टर के साथ बातचीत करते देखा गया।
What’s going on…
— Aussies Army🏏🦘 (@AussiesArmy) December 19, 2024
Why is Virat Kohli so much angry?
Is this anger due to his out-of-form in Test cricket? #AUSvIND
pic.twitter.com/8cv5qY9xEf
एयरपोर्ट पर 7 NEWS के रिपोर्टर ने कहा- कैमरों को देखकर कोहली थोड़ा गर्म हो गए। उन्हें बड़ी गलतफहमी हो गई। उन्हें लगा कि मीडियाकर्मी उनका और उनके बच्चों को वीडियो बना रहे हैं। विराट कोहली को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अपने बच्चों के साथ मुझे कुछ गोपनीयता चाहिए, आप मुझसे पूछे बिना फिल्म नहीं बना सकते।
विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। सीरीज में उन्हें शतक जरूर लगाया, लेकिन कोहली में आत्मविश्वास की कमी साफतौर पर दिख रही है। भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेलने मेलबर्न पहुंची है। ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ हुआ था। इससे पहले पर्थ टेस्ट को टीम इंडिया ने 295 रन से जीता था। इसके बाद एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से जीत मिली थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से मेलबर्न और सिडनी टेस्ट काफी अहम होगा।