Virat Kohli Replacement: विराट कोहली...जैसा नाम वैसा काम.. जब-जब क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाजों की बात होगी कोहली का नाम वहां जरूर होगा। दिल्ली के इस लड़के ने कड़ी मेहनत के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई और अपनी शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में खलबली मचाते हुए एक खास मुकाम हासिल किया है। कोहली आज जिस शिखर पर हैं वहां पहुंचना हर क्रिकेटर का सपना होता है। टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में विराट ने 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जिसके दम पर भारत 17 साल बाद खिताब जीत पाया। फाइनल जीतते ही कोहली ने कहा ये उनके टी20 करियर का आखिरी गेम था। अब वो इस फॉर्मेट में नजर नहीं आएंगे। इसलिए कोहली के रिप्लेसमेंट की चर्चा तेज है।

विराट कोहली का रिप्लेसमेंट मिलना मुश्किल है, क्योंकि उनके पास जितना अनुभव और मुश्किल सिचुएशन में टीम को संभालने की क्षमता है वो किसी और बैटर में नहीं दिखती। ऐसे खिलाड़ी सदी में 1-2 ही आते हैं। कोहली ने जिम्बाब्वे दौरे पर 12 जून 2010 को टी-20 डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक वो इस फॉर्मेट में छाए रहे। 2012 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेला, फिर 2014 और 2016 के टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे, लेकिन टीम उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सकी और खिताब से दूर रही। हालांकि इस सीजन भारत ने खिताब जीत लिया। कोहली ने टी20 करियर में 125 मैचों में 4188 रन बनाए हैं। आइए जानते हैं कि उन्हें टी20 टीम में कौन से 5 प्लेयर रिप्लेस कर सकते हैं।

कौन करेगा विराट को रिप्लेस?

1. शुभमन गिल: इस खिलाड़ी ने अब तक 14 मैचों में 147 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और एक फिफ्टी भी है। 24 साल का यह बल्लेबाज कोहली को रिप्लेस करने की रेस में सबसे आगे है। गिल ने तीनों फॉर्मेट में अपनी क्लास दिखाई है। उनके पास कोहली जैसी क्षमता नजर आती है. गिल टीम इंडिया के फ्यूचर कहे जा रहे हैं, जो पारी को बुनना और फिर आखिर में हिटिंग करना जानते हैं।

2. ऋतुराज गायकवाड: जब भी कोहली का नाम आता है तो जिम्मेदारी सबसे आगे होती है. इसे ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी उठा सकते हैं. ऋतुराज के खेल की शैली कुछ-कुछ विराट से मिलती है। उनके पास एक से बढ़कर एक शॉट हैं। जरूरत पड़ने पर ऋतुराज कोहली की तरह हिटिंग भी कर लेते हैं। पिछले कुछ सालों से वो CSK के लिए कोहली की भूमिका निभा रहे हैं। ऋतुराज की कप्तानी में भारत ने पिछले साल एशियन गेम्स का गोल्ड मेडल भी जीता था। नंबर तीन के लिए यह खिलाड़ी परफेक्ट फिट होता है। वे 19 मैचों में 140 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बना चुके हैं। उनके नाम 1 शतक और 3 फिफ्टी हैं।

3. श्रेयस अय्यर: मिडिल ऑर्डर में यह खिलाड़ी बढ़िया बैटिंग करता है। अय्यर के पास विराट कोहली जैसी क्षमता नजर आती है। उनके पास बढ़िया शॉट भी हैं। कप्तानी के गुण भी अय्यर को खास बनाते हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने बतौर कप्तान केकेआर को चैंपियन बनाया था। फिलहाल टीम इंडिया से श्रेयस अय्यर बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब कोहली के संन्यास लेने बाद उनकी किस्मत चमक सकती है। इस प्लेयर ने 51 मैचों में 1104 रन बनाए हैं। वे 8 फिफ्टी जमा चुके हैं।

4. रियान पराग: आईपीएल 2024 में राजस्थान के लिए कमाल की बैटिंग करने वाले रियान पराग जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के साथ हैं। उन्हें पहली बार नीली जर्सी मिली है। नंबर-4 पर उन्होंने RR को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकाला था, जिसके बाद ही चयनकर्ताओं ने रियान पर भरोसा है। अब अगर जिम्बाब्वे सीरीज में उनका बल्ला चला तो उन्हें कोहली की जगह खिलाने पर विचार हो सकता है, क्योंकि रियान अभी युवा हैं। उनके पास बढ़िया टैलेंट भी है। ये नाम चौंकाने वाला जरूरी है, लेकिन रियान ने घरेलू क्रिकेट में साबित किया है कि वो लंबी रेस तय करेंगे।