Virat Kohli vs Sam konstas: विराट कोहली सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे? उन पर बैन लगेगा या जुर्माना? अब फैन होने के नाते आपके जहन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि अचानक ये सवाल कहां से उठ खड़ा हुआ। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन जिस समय पूरा देश शायद सो रहा था, उस वक्त मेलबर्न में ऐसी घटना घटी, जिसके बाद कोहली चर्चा में आ गए और ये सवाल उठ खड़ा हुआ कि वो bgt 2024 का अगला टेस्ट खेल भी पाएंगे या नहीं।
मेलबर्न में पारा पहले दिन ही 40 के पार हो चुका था। ऑस्ट्रेलिया ने भी टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था और 19 साल के युवा बैटर सैम कोंस्टास ने कंगारू टीम की तरफ से डेब्यू किया था और कोंस्टास का डेब्यू धमाकेदार रहा। वो 65 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन, पहले टेस्ट में ही उनकी विराट से जमकर जुबानी जंग हुई। इतना ही नहीं, बात इससे एक कदम आगे बढ़ गई और मैच के दौरान ही विराट कोहली ने कोंस्टास को कंधा मार दिया और इसी वजह से नया विवाद पैदा हुआ और कोहली पर बैन लगने का सवाल खड़ा हो गया।
कोहली और कोंस्टास के बीच विवाद
कोहली और कोंस्टास के बीच विवाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 10वां ओवर खत्म होने के बाद हुआ। जैसे ही ओवर खत्म हुआ। कोहली हाथ में गेंद लेकर स्ट्राइकर एंड की तरफ जाने लगे। उसी समय कोंस्टास भी छोर बदल रहे थे। कोहली कोंस्टास को कंधा मारते हुए आगे निकले। कोंस्टास ने उन्हें पलटकर कुछ कहा। कोहली वहीं रूक गए और दोनों में बातें होने लगीं। मामले को बिगड़ता देख उस्मान ख्वाजा कोंस्टास के पास पहुंचे और उन्हें शांत कराया।
इतनी देर में अंपायर भी आए गए और दोनों को समझाने लगे। अब सवाल ये है कि क्या कोहली ने कोंस्टास को जानबूझकर कंधा मारा या उनका ध्यान कोंस्टास की तरफ नहीं था और गलती से ऐसा हो गया। हालांकि, इस वीडियो के सामने आते ही कोहली की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही। अब ऐसा लगता है कि इस मामले में आईसीसी जांच करेगी।
यह भी पढ़ें: 'बुमराह को फिर मारूंगा, विराट कोहली तो...' टेस्ट डेब्यू पर इतिहास बदलने वाले सैम कोंस्टास का दो टूक जवाब
पोंटिंग और वॉन ने कोहली पर कार्रवाई की मांग की
आईसीसी जब जांच करेगा, वो तब की बात है। फिलहाल, रिकी पोंटिंग और माइकल वॉन जैसे पूर्व दिग्गजों ने इस हरकत के लिए कोहली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना पर अपनी राय साझा करते हुए, पोंटिंग ने सुझाव दिया कि अंपायर और मैच रेफरी को इस घटना को देखना चाहिए और कोहली द्वारा आक्रामकता भड़काने के प्रयास के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पोंटिंग ने चैनल सेवन पर कहा, 'विराट ने इस टकराव को भड़काया। मेरे मन में कोई संदेह नहीं है। मैच रैफरी और अंपायर को इस मामले को जरूर देखना चाहिए।'
कोहली होंगे बैन या लगेगा जुर्माना?
मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट इस घटना की व्याख्या कैसे करते हैं, इस पर ही ये तय होगा कि कोहली पर क्या एक्शन लिया जाएगा। ये संभव है कि कोहली पर एक टेस्ट का बैन लग सकता है, अगर इसे लेवल-टू का अपराध माना जाता है।
खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए बने ICC कोड ऑफ कंडक्ट के तहत, यह घटना रूल 2.12 के तहत आती है, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से जुड़ी है। नियम के मुताबिक, क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क प्रतिबंधित है। बिना किसी सीमा के, खिलाड़ी इसका उल्लंघन करेंगे अगर वो जानबूझकर, लापरवाही से और/या लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या दौड़ते हैं या उन्हें कंधा मारते हैं।
उल्लंघन की गंभीरता का आकलन करते वक्त, इन कारकों (बिना किसी सीमा के) को ध्यान में रखा जाएगा: (i) किस स्थिति में ऐसा हुआ, जिसमें ये जांचा जाएगा कि क्या संपर्क जानबूझकर (यानी जानबूझकर), लापरवाही से, लापरवाही से और/या टाला जा सकता था; (ii) कितनी ताकत से टक्कर मारी गई या संपर्क हुआ; (iii) जिस व्यक्ति के साथ संपर्क किया गया था, उसे लगने वाली चोट; और (iv) जिस व्यक्ति के साथ संपर्क किया गया था।
इस मामले पर अंतिम निर्णय आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा लिया जाएगा। अगर पाइक्रॉफ्ट को लगता है कि यह लेवल 2 का अपराध था, तो कोहली को 3-4 डिमेरिट अंक दिए जा सकते हैं। ऐसे मामले में कोहली को अगले मैच में भाग लेने से निलंबित किया जा सकता है। अगर केवल लेवल 1 का अपराध माना जाता है, तो कोहली को केवल जुर्माना देकर छूट मिल सकती है।