IND vs AUS 4th Test: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन में भारत के खराब प्रदर्शन की जमकर आलोचना की। गावस्कर ने कहा कि शुक्रवार को मोहम्मद सिराज के साथ मैच की शुरुआत करने वाले भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने (दूसरी) नई गेंद बर्बाद की। वहीं, रवि शास्त्री ने दोनों स्पिनर का ठीक से इस्तेमाल नहीं करने को लेकर रोहित को आड़े हाथ लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन पहले सेशन में अच्छी बल्लेबाजी की और 27 ओवर के खेल में 143 रन ठोके और महज 1 विकेट गंवाया। आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह थके नजर आए। वहीं, रोहित शर्मा के पास बतौर कप्तान स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस को आउट करने की कोई रणनीति ही नहीं दिखी।
दो स्पिनर क्यों खिलाए: शास्त्री
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा की कप्तानी की आलोचना की और पूछा कि जब उनका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं होने वाला था तो दो स्पिनर को प्लेइंग-11 में जगह ही क्यों दी। स्टार स्पोर्ट्स पर लंच के बाद के शो में उन्होंने कहा, 'भारत के पास कोई आइडिया नहीं था। गेंदबाजी बहुत साधारण थी। स्पिन का उतना इस्तेमाल नहीं किया गया जितना होना चाहिए था। सुंदर को गेंदबाजी करने में 40 ओवर लग गए। आपने दो स्पिनर क्यों खिलाए? अगर आपको उन पर भरोसा नहीं है तो इसकी क्या जरूरत थी?'
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की ओपनिंग में भी नहीं गली दाल, 5 गेंद में हो गया खेल, कमिंस के आगे कांपते हैं हिटमैन के पैर!
आकाश दीप ने दूसरी नई गेंद बर्बाद की: गावस्कर
सुनील गावस्कर ने कमिंस को ढीली गेंद फेंकने और आसान बाउंड्री देने के लिए आकाश दीप की आलोचना की। गावस्कर ने कहा, 'बहुत ही सामान्य सी गेंद। अगर आपको बाउंसर फेंकना है, तो आप इसे हेलमेट के बैज के आसपास फेंकते हैं, कमर के पास नहीं। मैं बहुत निराश हूं, मुझे खेद है। यह नई गेंद बर्बाद हो गई है। आकाश दीप हर जगह मौजूद रहे। उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करके नई गेंद को बर्बाद कर दिया। भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग में भी ढीले रहे।'
IND vs AUS Test Live: यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक, कोहली के साथ 40+ रन की साझेदारी, रोहित-राहुल आउट
स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन 68 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए 140 रन बनाए। स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका लगाकर अपनी मंशा जाहिर की, जबकि कमिंस ने भी खुलकर बल्लेबाजी की और अपने शॉट्स खेलने से नहीं डरे। उन्होंने आकाशदीप के एक ओवर में 15 रन बनाकर अपनी 50 रन की साझेदारी पूरी की, लेकिन स्मिथ ने बुमराह की गेंद पर छक्का लगाकर जख्मों पर नमक छिड़का। स्मिथ ने नीतीश कुमार रेड्डी की गेंद पर चौका लगाकर अपना 34वां टेस्ट शतक पूरा किया। इससे पहले, उन्होंने ब्रिसबेन में भी शतक ठोका था।