Aaryavir Sehwag: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने कूच बिहार ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोका। आर्यवीर तिहरा शतक लगाने से महज 3 रन दूर रह गए। वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर अपने बेटे को बधाई देते हुए लिखा- वेल डन आर्यवीर, आप फरारी कार जीतने से महज 23 रन से चूक गए, लेकिन अच्छा किया, जोश बरकरार रखें और आप कई और शतक और दोहरे और तिगुने स्कोर बना सकते हैं।

अंडर-19 क्रिकेटरों के लिए राष्ट्रीय चार दिवसीय टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी में आर्यवीर ने 90 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 51 चौके और 3 छक्के लगाए। गुरुवार 21 नवंबर को शिलांग के एमसीए स्टेडियम में मेघालय के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए आर्यवीर ने अपने पिता वीरेंद्र सहवाग की तरह विस्फोटक पारियों की यादें ताजा कर दीं। 

वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर अपने बेटे को 'फेरारी का वादा' याद दिलाया। सहवाग ने 2015 में अपने बच्चों से वादा किया था कि अगर वे उनके 319 रनों के टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ देंगे तो वे उन्हें गिफ्ट में फेरारी देंगे।

इसे भी पढ़ें: पर्थ में कोहली का फ्लॉप परफॉर्मेंस, बल्ले से रन नहीं फिर टपकाया लड्डू कैच, देखें VIDEO

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 रन की शानदार पारी खेली थी। वह टेस्ट में तिहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। हालांकि 4 साल के बाद सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रन बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था। 

आर्यवीर सहवाग और साथी ओपनर अर्णव बुग्गा ने पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की। अर्नव के विकेट के बाद भी आर्यवीर ने खेलना जारी रखा। आर्यवीर 300 रन तक पहुंचने से एक बाउंड्री दूर थे, लेकिन 107वें ओवर में आरएस राठौड़ ने उन्हें आउट कर दिया, जिसके बाद दिल्ली ने 5 विकेट पर 623 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। दिल्ली ने अपने गेंदबाजों के मजबूत बल्लेबाजी प्रयास की बदौलत मेघालय को 260 रन पर आउट करने के बाद पहली पारी में बड़ी बढ़त ले ली।