who is aniket verma: आईपीएल 2025 में सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट से मात दी थी। इस मैच में हैदराबाद के बड़े पावर हिटर्स फ्लॉप रहे। लेकिन, 23 साल के अनिकेत वर्मा ने दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 13 गेंद में 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 5 छक्के मारे। अनिकेत के रूप में हैदराबाद को नया पावर हिटर मिल गया है। कौन हैं अनिकेत, आइए जानते हैं।
अनिकेत मध्य प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उनके लिए आईपीएल तक का सफर संघर्षों भरा रहा। उन्हें इस साल के मेगा ऑक्शन में SRH ने 30 लाख रुपये में खरीदा था और उन्होंने LSG के खिलाफ तूफानी पारी खेल अपनी उपयोगिता साबित की। आईपीएल 2025 के पहले मैच में अनिकेत को सिर्फ 10 गेंद खेलने को मिलीं थीं।
उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद को हवाई सैर करा दी थी लेकिन अगली बॉल पर वो आउट हो गए थे। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जब उन्हें ज्यादा खेलने का मौका मिला तो उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और सबको चौंका दिया।
कैसा रहा अनिकेत का क्रिकेट सफऱ
अनिकेत के क्रिकेट करियर की शुरुआत चुनौतियों से भरी रही। भोपाल में कोच नंदजीत ने उन्हें खेल का ककहरा सिखाया। कोच ने न सिर्फ उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाईं, बल्कि अपने घर में रखा भी। कोच की इस मदद ने अनिकेत के सपनों को उड़ान दी और उन्होंने धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू किया।
एमपी प्रीमियर लीग से पहचान
एमपी प्रीमियर लीग ने अनिकेत के क्रिकेट करियर को एक पायदान ऊपर चढ़ा दिया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था। उन्होंने एक मैच में 32 गेंद में शतक ठोका था। इस पारी के दौरान उन्होंने 13 छक्के उड़ाए थे। टूर्नामेंट 6 मैचों में 195 की स्ट्राइक रेट और 54.6 की औसत से 273 रन बनाकर वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।
आईपीएल में मिली जगह
एमपी प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद अनिकेत को कई आईपीएल फ्रेंचाइजी ने ट्रायल के लिए बुलाया था। उन्हें SRH के ट्रायल से सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं और जब मेगा ऑक्शन में हैदराबाद टीम ने उन्हें खरीदा तो अनिकेत का लीग में खेलने का सपना एकतरह से साकार हो गया। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया। SRH के इंट्रा स्क्वाड मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 46 रन बनाकर अपने आक्रामक अंदाज का एक और नमूना पेश किया था और अब लखनऊ के खिलाफ 5 छक्के उड़ा अपनी पावर हिटिंग की एक झलक दिखा दी।