Logo
Who is Hasan mahmud: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जा रहा। भारत ने लंच से पहले ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए हैं। ये तीनों ही सफलताएं पेसर हसन महमूद ने हासिल की।

Who is Hasan mahmud: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद थी और चेन्नई में पहले टेस्ट ने इसे काफी हद तक सच भी साबित कर दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। लंच से पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल पवेलियन लौट गए।  लंच के बाद ऋषभ पंत भी जल्दी आउट हो गए। इन चारो  का शिकार किया बांग्लादेश के युवा पेसर हसन महमूद ने। 

हसन ने नई गेंद से टीम इंडिया पर कहर बरपा दिया। उन्होंने सबसे पहले रोहित शर्मा को कैच आउट कराया। इसके बाद शुभमन गिल को खाता तक नहीं खोलने दिया और विकेट के पीछे लिटन दास ने उनका कैच लपका और इसके बाद हसन ने विराट कोहली को अपने जाल में फंसाया और महज 6 रन पर ही उनकी पारी पर ब्रेक लगा दिया। हसन ने महज 9 ओवर और 30 रन के भीतर ही भारतीय तिकड़ी को धूल चटा दी। 

कौन हैं हसन महमूद?
हसन महमूद गेंद को अंदर और बाहर दोनों तरफ स्विंग कराते हैं। उन्होंने 2020 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू किया था। जल्द ही उन्होंने अपनी रफ्तार और सटीकता के दम पर बांग्लादेश के लिए वनडे में डेब्यू किया और इस साल श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला। मार्च 2023 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ वनडे में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। 

मार्च 2024 तक, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ़ अपना टेस्ट डेब्यू किया और मई में, उन्हें 2024 ICC पुरुष T20 विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी चुना गया। अगस्त 2024 में, उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ़ बांग्लादेश की टेस्ट टीम के लिए चुना गया। उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर बांग्लादेश की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर बांग्लादेश की जीत की नींव रखी थी। 

5379487