ind vs wi women: भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही। इसका पहला मुकाबला वड़ोदरा में खेला जा रहा। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारत की तरफ से इस मुकाबले में 24 साल की बल्लेबाज प्रतिका रावल ने डेब्यू किया है। उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत की। कौन हैं प्रतिका और अबतक कैसा रहा है उनका क्रिकेट करियर।
प्रतिका रावल ने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वो पहली बार 2021 में चर्चा में आईं थीं, जब उन्होंने घरेलू वनडे डे टूर्नामेंट के एक मुकाबले में 155 गेंद में 161 रन की पारी खेली खेल दिल्ली को नॉकआउट राउंड में पहुंचाया था। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने अंडर-23 टी20 ट्रॉफी के फाइनल में दिल्ली की कप्तानी की, जहां वह तनिषा के बाद अपनी टीम के लिए दूसरी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी (182 रन) रहीं। उन्होंने दिल्ली की सीनियर टीम में भी आसानी से जगह बनाई।
दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रतिका के बेहतर पावर गेम को राज्य के कोच और स्काउट्स ने खूब सराहा। शुक्रवार को उन्हें वेस्टइंडीज़ सीरीज़ के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया था और प्रतिका का वनडे डेब्यू हो गया।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल के बाद रोहित शर्मा भी चोटिल, क्या भारतीय कप्तान बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेंगे?
वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ महिला वनडे में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है, उसने 26 में से सिर्फ 5 मैच जीते हैं। भारत में भारत के खिलाफ कैरेबियाई टीम का रिकॉर्ड और भी खराब है, और 15 मैच में से सिर्फ दो में उसे जीत मिली है।
भारतीय प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, रेणुका सिंह
वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, राशदा विलियम्स, ज़ैदा जेम्स, शबिका गजनबी, आलिया एलेने, शमिलिया कॉनेल, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक