Logo
RCB के ऑलराउंडर ने IPL में शतक लगाकर पहचान बनाई थी, लेकिन काउंटी में उन्होंने गेंदबाजी से धमाल मचा दिया।

Will Jacks: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फिलहाल कोई IPL मैच नहीं खेल रही है, लेकिन टीम के खिलाड़ी दुनियाभर में धमाल मचाए हुए हैं। टीम के ऑलराउंडर विल जैक्स इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने IPL में शतक लगाकर पहचान बनाई थी, लेकिन काउंटी में उन्होंने गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। 

क्या किया जैक्स ने? 
विल जैक्स फिलहाल काउंटी में सरे टीम की ओर से नॉटिंघम के खिलाफ ग्रुप मैच खेल रहे हैं। पहली पारी में बैटिंग करते हुए उन्होंने 59 रन बनाए और टीम का स्कोर 525 तक पहुंचाया। 

जैक्स ने गेंदबाजी में क्या कमाल किया?
जैक्स ने फिर पहली पारी में गेंदबाजी से कमाल किया। उन्होंने 43.5 ओवर गेंदबाजी की और 129 रन देकर 7 विकेट झटक लिए। उन्होंने शतक लगाने वाले फ्रेडी मैकान और फिफ्टी लगाने वाले जैक हेन्स और कप्तान हसीब हमीद को पवेलियन भेजा। उनके अलावा कैमरन स्टीन ने 2 और जॉर्डन क्लार्क ने एक विकेट लिया। 

जैक्स ने दूसरी पारी में क्या किया 
दूसरी पारी में जैक्स 2 ही रन बना सके, जिसके चलते टीम ने 177 रन के स्कोर पर अपनी पारी डिक्लेयर कर दी। पहली पारी में बढ़त के आधार पर सरे ने नॉटिंघम को 298 रन का टारगेट दिया। 

खबर लिखे जाने तक नॉटिंघम ने बगैर नुकसान के 110 रन बना लिए। हालांकि, 19 ओवर का ही खेल बाकी है, इसमें टीम को 188 रन बनाने हैं। जिसके चलते मैच ड्रॉ की ओर जा रहा है। 
 

5379487