Logo
IND vs NZ: महिला टी20 विश्वकप में भारत का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहा। कीवी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

India vs New Zealand at Women's T20 WC 2024: महिला टी20 विश्वकप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला खेला जा रहा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।  

दोनों टीमों का विश्वकप में यह पहला मुकाबला है, लिहाजा दोनों ही टीमों की कोशिश रहेगी कि वह यह मैच किसी भी हाल में जीते, क्योंकि पहली जीत से ही मोमेंटम बनेगा, जो टूर्नामेंट में आगे तक काम आएगा। 

भारत की टीम कीवी टीम से भिड़ने को पूरी तरह तैयार है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया मजबूत है। टीम में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा के रूप में बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी है। ऋषा घोष मीडिल ऑर्डर को संभालेंगी। वहीं, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकार गेंदबाजी की धार से कीवी टीम को झटके देगीं। दीप्ति शर्मा और श्रेयंका पाटिल अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को मजबूती देंगी। 
 
न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो कीवी टीम का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच 13 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें टीम इंडिया को सिर्फ 4 में सफलता मिली तो न्यूजीलैंड ने 9 मैच अपने नाम किए। हालांकि हालिया फॉर्म को देखा जाए तो भारत ने वार्मअप मुकाबलों में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को धूल चटाई है। 

इसे भी पढ़ें: काउंटी लीग में पाकिस्तानी क्रिकेटर की मौज, बोला- सैलरी, खाना और भी बहुत कुछ मिल रहा; PCB को दी नसीहत

टीम इंडिया की प्लेइंग 11
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह।  

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 
सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूके हालीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गैज (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, रोसमैरी माइर, ईडन कारसन। 

5379487