WPL UPW vs RCB Super Over: वुमेंस प्रीमियर लीग में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स की टक्कर हुई। पूरे 40 ओवर के खेल के बाद मैच टाई रहा। यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी के बराबर 180 रन बनाए। इसके बाद मैच के नतीजे के लिए सुपर ओवर का इस्तेमाल हुआ और इसमें आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं कि सुपर ओवर की आखिरी 6 गेंदों में क्या हुआ।
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स ने चिनेल हेनरी (4) का विकेट गंवाकर 6 गेंद में 8 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से ये ओवर किम गार्थ ने फेंका था। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और ऋचा घोष इसके जवाब में 6 गेंद में सिर्फ 4 रन ही बना सकी,जिससे आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा।
मैच की अगर बात करें तो RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से एलिस पेरी ने 56 गेंद में नाबाद 90 रन कूटे। इस पारी में पेरी ने 9 चौके और तीन छक्के मारे। उनके अलावा डेनिएल वायट ने भी 41 गेंद में 57 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स ने सोफी एकलेस्टोन (33) और श्वेता सहरावत (31) की पारी की मदद से 20 ओवर में 180 रन बनाते हुए मैच को टाई करा दिया।
यूपी वॉरियर्स को आखिरी 6 गेंद में 18 रन की दरकार थी। एकलेस्टन ने रेणुका सिंह की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा लेकिन आखिरी गेंद पर 1 रन लेने की चक्कर में वो रन आउट हो गईं और इस तरह मैच टाई हो गया। आरसीबी की तरफ से स्नेह राणा ने 3 और रेणुका सिंह ने 2 विकेट लिए।