WPL, MI vs RCB: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के लीग स्टेज के आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 11 रन से हराकर सीजन को समाप्त किया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मुंबई इंडियंस 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना पाई। हालांकि, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

आरसीबी की बल्लेबाजी प्रदर्शन
आरसीबी की ओर से कप्तान स्मृति मंधना ने 37 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली। एलिसे पेरी ने 38 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए, जबकि रिचा घोष ने 22 गेंदों में 36 रन का योगदान दिया। जॉर्जिया वेयरहैम ने 10 गेंदों में नाबाद 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। सब्बिनेनी मेघना ने भी 13 गेंदों में 26 रन बनाकर शुरुआत को गति दी।

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस की ओर से नैट स्किवर-ब्रंट ने 35 गेंदों में 69 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उनके प्रयास टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थे। सजीवन सजना ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 18 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया। हेले मैथ्यूज (19 रन) और अमनजोत कौर (17 रन) ने भी कुछ रन जोड़े, लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

इस मैच से पहले RCB पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे थी, लेकिन अब 8 मैचों में 5 में जीत (6 अंक) के साथ के साथ चौथे नंबर पर रही। लेकिन इसके बावजूद आरसीबी प्लेऑफ में जगह बनाने से दूर रहीई। डिफेंडिंग चैंपियन RCB इस सीजन को आज मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ समाप्त की।

पिछले मुकाबले में मुंबई की हुई थी जीत
21 फरवरी को बैंगलोर में खेले गए पिछले मुकाबले में, MI ने RCB के 168 रनों के लक्ष्य को 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था और 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।

MI vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस: हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (सी), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, परुनिका सिसौदिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, हीथर ग्राहम, स्नेह राणा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे।