Logo
Shane Bond on Bumrah: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह की बैक इंजरी को लेकर अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बुमराह के वर्कलोड को ठीक से मैनेज करना चाहिए क्योंकि दोबारा अगर उनको बैक इंजरी हुई तो फिर करियर खत्म हो सकता।

Shane Bond on Bumrah: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पीठ की चोट को लेकर बड़ी चिंता जताई। बॉन्ड का कहना है कि अगर बुमराह को उसी जगह पर फिर से चोट लगती है, जहां उनकी पहले सर्जरी हो चुकी है, तो यह उनके करियर के लिए घातक साबित हो सकता। बॉन्ड खुद भी पीठ की चोटों के कारण अपना करियर जल्दी खत्म करने को मजबूर हुए थे।

बुमराह ने इस साल की शुरुआत में सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी। शुरुआत में इसे मामूली ऐंठन बताया गया था लेकिन बाद में यह एक गंभीर स्ट्रेस इंजरी निकली, जिसके चलते उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना पड़ा। इस समय बुमराह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं। हालांकि, यह साफ नहीं है कि वह कब तक पूरी तरह फिट होंगे और क्या वह मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में खेल पाएंगे या नहीं।

India's ODI schedule: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत की वनडे में किससे होगी टक्कर? जानें 2027 WC से पहले का पूरा शेड्यूल

बॉन्ड ने दी करियर-एंडिंग चोट की चेतावनी
बॉन्ड, जो राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच हैं, ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा कि बुमराह का कार्यभार (वर्कलोड) बेहद सावधानी से मैनेज करना होगा। बॉन्ड ने कहा, 'अगर उन्हें (बुमराह) फिर से उसी जगह चोट लगी, तो यह उनके करियर के लिए अंत जैसा हो सकता है। मुझे नहीं लगता कि उस जगह पर दोबारा सर्जरी संभव होगी। इसलिए भारत को बहुत सोच-समझकर उनके वर्कलोड का प्रबंधन करना होगा।'

बॉन्ड का मानना है कि टी20 क्रिकेट से टेस्ट क्रिकेट में जाने का बदलाव (ट्रांजिशन) सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट खेलने हैं, जो 28 जून से 3 अगस्त के बीच होंगे। इससे पहले, बुमराह को आईपीएल खेलना है, जो 25 मई को खत्म होगा। बॉन्ड के मुताबिक, इस बदलाव से बुमराह की फिटनेस को गंभीर खतरा हो सकता है।

बुमराह को लगातार 2 से ज्यादा टेस्ट नहीं खेलने चाहिए
शेन बॉन्ड का मानना है कि बुमराह को लगातार दो से ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेलने चाहिए। उन्होंने कहा,'अगर भारत को बुमराह को लंबे समय तक फिट रखना है, तो इंग्लैंड दौरे के पांच टेस्ट में से उन्हें केवल दो या तीन टेस्ट ही खेलने चाहिए। इससे वह पूरे साल तीनों फॉर्मेट में खेल सकेंगे।'

बॉन्ड ने यह भी कहा कि आईपीएल से सीधे टेस्ट क्रिकेट में जाने से चोट का खतरा बढ़ जाता है। पूर्व पेसर के मुताबिक,'आईपीएल में खिलाड़ी हफ्ते में तीन मैच खेलते हैं, लेकिन इसमें यात्रा और कम अभ्यास के कारण गेंदबाजों का वर्कलोड कम होता है। टेस्ट क्रिकेट में अचानक लंबे स्पैल फेंकने से चोट का खतरा बढ़ जाता है।'

बुमराह की फिटनेस को लेकर फैसला लेना जरूरी
भारत के घरेलू सत्र के खत्म होने के बाद आईपीएल ही इकलौता ऐसा टूर्नामेंट है जहां बुमराह इंग्लैंड दौरे से पहले खेल सकते हैं। बॉन्ड ने कहा कि आईपीएल में उनकी भागीदारी पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगी कि वह किस तीव्रता (इंटेंसिटी) से गेंदबाजी कर पा रहे हैं। बॉन्ड ने कहा कि बुमराह को खुद बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के साथ बैठकर अपने करियर की लंबी उम्र को ध्यान में रखकर सही फैसले लेने होंगे। कभी-कभी खिलाड़ियों को समझौता भी करना पड़ता है।

बुमराह भारत के सबसे अहम गेंदबाज हैं, लेकिन उनकी फिटनेस पर लगातार चोट के बादल मंडरा रहे हैं। अगर उनका कार्यभार सही तरीके से मैनेज नहीं किया गया, तो एक और चोट उनके करियर को खत्म कर सकती है।

jindal steel jindal logo
5379487