Wriddhiman Saha Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम और बंगाल के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने आखिरकार क्रिकेट को अलविदा कह दिया। शनिवार (1 फरवरी, 2025) को 40 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इमोशनल पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने क्रिकेट को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं। साहा ने पहले ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी, शुक्रवार को उन्होंने पंजाब के खिलाफ अपने करियर की आखिरी रणजी मैच खेला।

रिद्धिमान साहा का इमोशनल नोट
रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए रिद्धिमान साहा ने इमोशनल नोट लिखा। साहा ने कहा, "मैंने अपनी लंबी यात्रा का हर पल का आनंद लिया है। मैंने जिस भी टीम के लिए खेला है, उसके लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। ढेर सारी यादें हैं। मैं अपने सफर में शामिल हर व्यक्ति का शुक्रिया अदा करता हूं। अब अपने परिवार के साथ समय बिताने का समय है।"

साथ ही, उन्होंने उन क्रिकेट संगठनों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने उनके करियर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने BCCI, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) और अपने आईपीएल फ्रेंचाइजी KKR, CSK और GT का भी जिक्र किया। इसके अलावा, उन्होंने अपने कोच जयंत भौमिक को भी याद किया, जिन्होंने उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखाईं।

आखिरी मैच में शून्य पर आउट हुए साहा
आखिरी रणजी ट्रॉफी पारी में साहा को 7 गेंदों पर शून्य पर आउट होना पड़ा, जिससे वह एक फेयरटेल एंडिंग हासिल नहीं कर सके। लेकिन क्रिकेट की दुनिया में उनकी उपलब्धियां हमेशा याद रखी जाएंगी।

रिद्धिमान साहा का क्रिकेट करियर
साहा के नाम 40 टेस्ट मैचों में 1353 रन हैं, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 9 वनडे मैचों में 41 रन बनाए, जबकि 142 फर्स्ट-क्लास मैचों में 7169 रन बनाए, जिनमें 14 शतक शामिल हैं। आईपीएल और घरेलू टी20 क्रिकेट में भी साहा का खास योगदान रहा है। उन्होंने 255 टी20 मुकाबलों में 4655 रन बनाए।