Logo
Gerald Coetzee Marriage: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज़ से पहले शादी कर ली है। उन्होंने इसी साल मार्च में इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

नई दिल्ली. भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप में कई युवा खिलाड़ी चमके। इसमें से एक दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी हैं। कोएट्जी ने 8 महीने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और इतने कम वक्त में ही उन्होंने एक तेज गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बुलंद कर ली। 

अब गेराल्ड कोएट्जी ने क्रिकेट से इतर अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी। इस तेज गेंदबाज ने अपनी गर्लफ्रेंड हैना हैथॉर्न से शादी कर ली। 23 साल के इस तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी। मैरेज सेरेमनी 29 नवंबर को हुई थी, जिसकी तस्वीर अब इस पेसर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है। 

कोएट्जी ने विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था
गेराल्ड कोएट्जी को वर्ल्ड कप में चोटिल एनरिक नॉर्खिया के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था। अपने पहले ही विश्व कप में कोएट्जी ने अच्छी गेंदबाजी की थी। वो टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। गेराल्ड ने 8 मैच में 19 की औसत से 20 विकेट झटके थे। वो किसी एक विश्व कप में साउथ अफ्रीका की तरफ से 20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने मोर्ने मॉर्कल और लांस क्लूजनर को पीछे छोड़ा था। 

आईपीएल ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है
विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कोएट्जी को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अच्छी रकम दिला सकता है। उन्होंने अपनी बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपए रखी है। वो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। ऐसे में उन्हें खरीदने में कई टीमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं। 3 टी20, 14 वनडे और 2 टेस्ट खेल चुके कोएट्जी को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए भी दक्षिण अफ्रीका के स्क्वॉड में चुना गया है। 

5379487