AFG vs PNG Highlights T20 World cup: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड में पहुंच गई। गुरुवार देर रात त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सुपर-8 में एंट्री कर ली। लेकिन अफगानिस्तान की जीत ने न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया। कीवी टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई और टी20 विश्व कप में उसका सफर ग्रुप स्टेज पर ही अब खत्म हो गया। 

मैच में अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी को 19.5 ओवर में 95 रन पर समेट दिया था। इसके बाद अफगानिस्तान ने इस लक्ष्य को 15.1 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। ऑलराउंडर गुलबदीन नैब ने 36 गेंद में 49 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के मारे। उनके अलावा मोहम्मद नबी ने नाबाद 16 रन बनाए। 

इस नतीजे का मतलब ये है कि ग्रुप-सी से अफगानिस्तान कैरेबियाई टीम के साथ सुपर-8 में जाएगी और न्यूजीलैंड, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान की तरफ से फजलहक फारुकी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे। उनके अलावा नवीन अल हक ने भी 2 विकेट हासिल किए थे।

ये अफगानिस्तान की लगातार तीसरी जीत है और वो ग्रुप-सी में टॉप पर आ गया है। अफगान टीम के 3 मैच में अब 6 अंक हैं। वेस्टइंडीज के भी तीन मैच से इतने ही अंक हैं। लेकिन अफगानिस्तान का नेट रनरेट बेहतर है। इसलिए अफगान टीम शीर्ष पर है।