USA vs BAN 2nd T20I Highlights: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। 3 मैचों की टी20 सीरीज बांग्लादेश हार गया है। बांग्लादेश को दूसरे टी20 में मेजबान अमेरिका ने 6 रन से हराया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 138 रन ही बना सकी।
अमेरिका ने सीरीज का पहला मुकाबला 5 विकेट से जीता था। तब ये पहली बार हुआ था, जब अमेरिका ने बांग्लादेश को टी20 में हराया था। अब पहली बार बांग्लादेश से अमेरिका ने सीरीज जीती है। अमेरिका की जीत में भारतीय कप्तान मोनाक पटेल का अहम रोल रहा। भारतीय कप्तान इसलिए कह रहे क्योंकि मोनाक भारतीय मूल के हैं। उनका जन्म गुजरात में हुआ है। मोनाक ने 38 गेंद में 42 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा एरोन जोंस ने 35 रन बनाए थे।
Ali Khan’s stellar performance today at the second T20i against Bangladesh earned him the Man of the Match title! 🤩🔥#USAvBAN 🇺🇸 pic.twitter.com/8ohdtVF3TG
— USA Cricket (@usacricket) May 23, 2024
इसके बाद गेंदबाजी की बारी है तो पाकिस्तानी मूल के अली खान ने अमेरिका की जीत में अहम भूमिका निभाई। अली ने 3.3 ओवर में 25 रन देकर 3 शिकार किए। उनके अलावा शैडली शेल्विक और सौरभ नेत्रवलकर ने भी 2-2 विकेट लिए। टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। चौथी गेंद पर ही सौम्य सरकार आउट हो गए थे। इसके बाद तंजीद हुसन और नजमुल हुसैन शान्तो ने दूसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े थे। तंजीद 19 रन बनाकर आउट हो गए।
Back-to-back performances today by our batting lineup that clinched the T20i Series against Bangladesh! 🔥💪#USAvBAN 🇺🇸 pic.twitter.com/oloXXJue1u
— USA Cricket (@usacricket) May 23, 2024
इसके बाद कप्तान शान्तो ने तौहीद ह़दय के साथ 48 रन की साझेदारी की। हालांकि, हुसैन 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शाकिब अल हसन भी 30 रन जोड़ पाए। उनके पवेलियन लौटते ही बांग्लादेश का लोअर ऑर्डर बिखर गया और पूरी टीम 19.3 ओवर में 138 रन पर ढेर हो गई। अमेरिका के अली खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।