नई दिल्ली। आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड में अफगानिस्तान के हाथों मिली हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिय़ाई टीम की अकड़ कम होती नहीं दिख रही। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पर से टी20 विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। उसे अब भारत के खिलाफ सोमवार को आखिरी मैच खेलना है। उसके लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है। अगर ऑस्ट्रेलिया हारा तो फिर उसका खेल समझो खत्म ही हो जाएगा। 

इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिय़ाई कप्तान मिचेल मार्श ने बड़ी बात कही है। उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर कहा, "सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह हमारे लिए साफ हो गया है। हमें जीतना है, और इसके लिए भारत से कोई बेहतर टीम नहीं। आज रात के लिए पूरा श्रेय अफ़गानिस्तान को जाता है, और हम इस मुकाबले से आगे बढ़ने के बारे में सोच रहे।"

मार्श ने आगे कहा, "उन्होंने 20 रन अधिक बनाए। और ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला। आज रात हम हार गए।" टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी से जुड़े सवाल पर मार्श ने कहा कि हमने इसके बारे में नहीं सोचा था। बहुत सी टीमों ने इस विश्व कप में पहले गेंदबाजी की है ताकि विकेट का अंदाजा लग जाए। मुझे नहीं लगता कि हम टॉस के वक्त ही हार गए थे। ये बस एक खराब दिन था और हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। हम अगले मैच में जोरदार वापसी करेंगे। 

अब ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस में हैं। इन दोनों के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण सीधा सा है। अगर ये दोनों टीमें अपना आखिरी मैच जीतती हैं तो 3 टीमों के एक बराबर 4 अंक होंगे। अगर ऑस्ट्रलिया भारत को 1 रन से हराता है तो अफगानिस्तान को नेट रनरेट के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया से आगे निकलने के लिएए बांग्लादेश के खिलाफ 36 रन से जीत दर्ज करनी होगी। अगर ऑस्ट्रेलिया आखिरी गेंद पर रन चेज करते हुए जीतता है तो अफगानिस्तान को अपना रनचेज 15.4 ओवर या उससे पहले पूरा करना होगा (पहली पारी में 160 रन के स्कोर के आधार पर)।