Ben Stokes: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स खास शतक लगा सकते हैं। राजकोट टेस्ट में अगर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मैदान पर उतरते हैं तो यह उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा। इसके साथ ही वह इंग्लैंड की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले 16वें खिलाड़ी बन जाएंगे। साथ ही वह ऐसा करने वाले दुनिया के 74वें खिलाड़ी होंगे।
सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी
- जेम्स एंडरसन: 184
- स्टुअर्ट ब्रॉड: 167
- एलिस्टर कुक: 161
- जो रूट: 137
- एलेक स्टीवर्ट: 133
- इयान बेल: 118
- ग्राहम गूच: 118
- डेविड गॉवर: 117
- माइक एथरटन: 115
- कॉलिन काउड्रे: 114
- ज्योफ बॉयकॉट: 108
- केविन पीटरसन: 104
- इयान बॉथम: 102
- एंड्रयू स्ट्रॉस: 100
- ग्राहम थोर्पे: 100
- बेन स्टोक्स: 99
ये भी पढ़ें: ICC Player Of The Month Award: गाबा के हीरो ने जीता साल का पहला प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, IPL में भी आएगा नजर
टेस्ट में स्टोक्स का प्रदर्शन
स्टोक्स ने दिसंबर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 99 टेस्ट की 179 पारियों में 6251 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 36.34 की और स्ट्राइक रेट 59.31 की रही है। टेस्ट में स्टोक्स ने 31 अर्धशतक और 13 शतक लगाए हैं। क्रिकेट के इस सबसे बड़े प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 258 रन है। इसके अलावा स्टोक्स ने टेस्ट में 32.07 की औसत और 3.30 की इकॉनमी से 197 विकेट भी चटकाए हैं। 8/161 एक टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
सीरीज के पहले 2 टेस्ट में स्टोक्स का प्रदर्शन
हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में स्टोक्स ने 88 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। इसके अलावा दूसरी पारी मे इंग्लैंड के कप्तान 6 रन ही बना सके थे। विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मुकाबले में स्टोक्स ने पहली पारी में 47 और दूसरी पारी में 11 रन बनाए थे। उन्होंने सीरीज के दोनों ही टेस्ट में गेंदबाजी में हाथ नहीं आजमाया है।
ये भी पढ़ें: T20 International: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, विराट कोहली, रोहित शर्मा और बाबर आजम के क्लब में हुए शामिल