नई दिल्ली। ट्रॉफी जीतो और ले जाओ BMW Car और साथ में एक करोड़ रुपये। क्रिकेट में ऐसी इनामी योजना शायद ही किसी ने कभी सुनी होगी। लेकिन, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन यानी HCA अपने खिलाड़ियों के लिए ऐसी ही योजना लेकर आया है। बस, खिलाड़ियों को कुछ नहीं करना होगा, अगले तीन साल में रणजी ट्रॉफी जीतनी होगी। अगर ऐसा करने में हैदराबाद टीम सफल रहती है तो फिर हर खिलाड़ी को BMW Car के साथ 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। ये ऐलान किया है हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन मोहन राव ने। 

बता दें कि हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल में मेघालय को हराकर एलीट-ग्रुप में जगह बनाई है। एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन ने खिताब जीतने वाली हैदराबाद टीम को 10 लाख की प्राइज मनी देने का ऐलान किया है। इसके अलावा हर खिलाड़ी को 50-50 हजार रुपए बतौर बोनस भी मिलेंगे। 

रणजी ट्रॉफी जीतो और BMW ले जाओ
जगन मोहन राव ने एक्स पर लिखा, "अगर हैदराबाद टीम अगले तीन साल में रणजी ट्रॉफी जीतती है तो फिर हर खिलाड़ी को एक बीएमडब्ल्यू कार और 1 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा।"

HCA ने दिया खिलाड़ियों को ऑफर
न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में राव ने कहा, "इनाम का उद्देश्य खिलाड़ियों और अन्य हितधारकों को प्रेरित करना था। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने तीन साल की समयावधि इसलिए दी क्योंकि तत्काल सफलता संभव नहीं है।"

जगन मोहन राव ने हैदराबाद क्रिकेट की संरचना में सुधार का भी सुझाव दिया है क्योंकि टीम ने आखिरी बार 1986-87 सीज़न के दौरान रणजी ट्रॉफी जीती थी। उन्होंने आगे कहा, "रविवार को हमारी पहली एजीएम हुई, जिसमें हमने आगे के रास्ते पर चर्चा की। फिलहाल,जिमखाना मैदान में हैदराबाद क्रिकेट उत्कृष्टता एकेडमी है। मैंने उभरते खिलाड़ियों को सुनिश्चित करने के लिए शहर के चार अलग-अलग हिस्सों में चार सैटेलाइट एकेडमी का प्रस्ताव दिया है।"