नई दिल्ली। ब्रायन बेनेट के ऑलराउंड प्रदर्शन और सिकंदर रजा के नाबाद 72 रन की मदद से जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 में 8 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही पांच मैच की सीरीज में जिम्बाब्वे क्लीन स्वीप होने से बच गई। मेजबान बांग्लादेश ने ये सीरीज 4-1 से जीती। बेनेट ने दोनों पावरप्ले में शानदार खेल दिखाया। बांग्लादेश के पावरप्ले में दो विकेट लेने के बाद उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 70 रन की तूफानी पारी खेली। साथ ही उन्होंने 20 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किए। रज़ा ने इस दौरे पर पहला अर्धशतक जमाया। 

एक समय मैच में बांग्लादेश की स्थिति काफी खराब थी। मेजबान टीम ने 15 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद महमुदुल्लाह (54) ने अर्धशतक ठोका। ये उनका इस साल का दूसरा अर्धशतक था। इस फिफ्टी के साथ उन्होंने टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर का हिस्सा बनने का अपना दावा और मजबूत  कर लिया है। 

महमुदुल्लाह ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की, जिन्होंने 36 रन बनाकर कुछ अच्छा प्रदर्शन भी किया। हालांकि, जिम्बाब्वे की गेंदबाजी ने घरेलू टीम पर नियंत्रण बनाए रखा, खासकर पहले कुछ ओवरों में जब उन्होंने दो मेडन ओवर फेंके। 

बेनेट और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने पावरप्ले के दौरान बांग्लादेश को रन नहीं बनाने दिए। बेनेट ने लगातार ओवरों में सौम्य सरकार और तौहीद हृदोय को आउट किया। शॉन विलियम्स ने पॉइंट पर सौम्य का आसान सा कैच लपका। जब हृदोय स्क्वेयर कट के लिए गए तो गेंद की उछाल का सही आकलन करने में असमर्थ होने के कारण पीछे पकड़े गए। बेनेट और मुजरबानी ने भी एक-एक मेडन ओवर फेंका जिससे पांचवें ओवर में घरेलू टीम का स्कोर तीन विकेट पर 15 रन हो गया था। 

इसके बाद महमुदुल्लाह ने नजमुल हुसैन शान्तो के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। ल्यूक जोंगवे ने शान्तो को 25 रन पर शॉर्ट थर्ड-मैन पर कैच आउट कराया। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे ने ओपनर ब्रायन बेनेट (70) और सिकंदर रजा के नाबाद 72 की बदौलत लक्ष्य को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।