Chris Gayle Pays Gas Bills : वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल की गिनती पावर हिटर्स में होती है। टी20 क्रिकेट में उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है। वो भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे। लेकिन, अलग-अलग लीग में यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर ये खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहा है।

गेल सिर्फ अपने खेल नहीं, बल्कि अपनी जिंदादिली की वजह से ही भी सुर्खियों में रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो उनका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें गेल गैस स्टेशन पर ईंधन लेने आए लोगों के बिल खुद चुकाते नजर आ रहे हैं। 

गेल ने लोगों के फ्यूल बिल भरे
क्रिस गेल का गैस स्टेशन पर लोगों के पेट्रोल, गैस का बिल चुकाने का ये वीडियो जमैका के किसी फ्यूल स्टेशन का है। इस वीडियो में गेल अपने एक फैन के साथ सेल्फी लेते नजर आते हैं। इसके बाद वो कतार लगाकर खड़े लोगों से यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आज आपका गैस बिल मैं भरूंगा, आपका दिन शुभ हो"। गेल फ्यूल स्टेशन के कर्मचारी को भी ये इशारा करते नजर आते हैं कि वो लोगों को जाने दें। उनका पैसा मैं भरूंगा। 

गेल ने करीब 500 इंटरनेशनल मैच खेले हैं
44 साल के गेल फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक के आनंद उठा रहे। उन्हें पिछली बार क्रिकेट मैदान पर लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात जायंट्स की खेलते हुए देखा गया था। उनकी टीम नॉकआउट चरण से ही बाहर हो गई थी।

गेल ने तीनों प्रारूपों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया और 103 टेस्ट, 301 वनडे और 79 टी20 मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मेट में उन्होंने क्रमश: 7214, 10480 और 1899 रन बनाए हैं। गेल ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 250 से अधिक विकेट लिए हैं।