Logo
Sahil Chauhan: एस्टोनिया के साहिल चौहान ने हाल ही में क्रिश गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने महज 27 गेंद पर शतक ठोका था।

Sahil Chauhan: टी20 फॉर्मेट में क्रिश गेल का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ने वाले साहिल चौहान ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपनी प्रेरणा बताया है। साहिल चौहान ने हाल ही में एस्टोनिया के लिए खेलते हुए सायप्रस के खिलाफ 27 बॉल पर शतक जड़ दिया था। उन्होंने अपने शतक में 13 छक्के लगाए। साथ ही उन्होंने 144 रन की पारी में 18 छक्के जड़ दिए थे।  

साहिल चौहान भारतीय मूल के हैं, लेकिन एस्टोनिया की तरफ से खेलते हैं। 32 साल के साहिल चौहान ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपनी प्रेरणा बताया है। साहिल चौहान ने 17 जून को सोमवार को साइप्रस के खिलाफ महज 27 गेंदों में शतक ठोका था। उन्होंने 41 गेंदों में 144 रन की अपनी पारी के दौरान 18 छक्के और 6 चौके लगाएं।

क्रिश गेल ने आईपीएल 2012 सीजन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए सिर्फ 30 गेंदों में शतक लगाया। साहिल चौहान ने कहा कि जब से मैंने उन्हें खेलते हुए देखा है, तब से मैं रोहित शर्मा का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, वह अपने ऊपर कोई दबाव नहीं लेते। 

गांव से निकले, एस्टोनिया में क्रिकेट ने दिलाई सफलता  
साहिल चौहान, हरियाणा के छोटे से गांव मानकपुर देवीलाल के रहने वाले हैं। साहिल ने कहा कि परिस्थिति चाहे जो भी हो, मैं हमेशा अपना नेचुरल खेल खेलता हूं। मैंने रोहित शर्मा से बहुत कुछ सीखा है। उनके हुक शॉट मुझे बहुत पसंद है। साहिल ने हरियाणा के एक गांव से एस्टोनिया तक और यूरोपीय देश में क्रिकेट की खोज की अपनी यात्रा को याद करते हुए काफी खुश हैं। 

साहिल ने कहा- मैंने एस्टोनिया में 2019 से खेलना शुरू किया। मैं वास्तव में ऊब गया था, इसलिए मैंने एस्टोनिया में क्रिकेट के लिए Google पर खोज शुरू की। मैंने एक टीम से संपर्क किया और मेरे क्रिकेट खेलने का सिलसिला शुरू हुआ। साहिल कहते हैं कि मैं बचपन से ही क्रिकेट खेलता आया हूं। गांव में बहुत क्रिकेट खेलता था। मैंने 6-7 साल की उम्र से ही गली क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। 

5379487