GT vs KKR IPL 2024 Preview: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार आईपीएल का 63वां मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता ने अपने पिछले मैच में मुंबई को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। वहीं, गुजरात ने अपने पिछले मैच में चेन्नई को हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा जरुर रखी हैं, लेकिन यह इतना आसान नहीं है। यदि इस मैच में गुजरात हार जाती है तो वह पंजाब और मुंबई की तरह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।  

गुजरात-कोलकाता का प्रदर्शन 
गुजरात ने अब तक 12 मैच खेले, जिसमें उसे 5 में जीत मिली वहीं, 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उसके 10 अंक हैं। इधर, कोलकाता 18 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर चली गई है। इसके साथ ही उसने प्लेऑफ में भी जगह बना ली। गुजरात ने पिछले चेन्नई के खिलाफ मैच को एकतरफा कर दिया था। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 210 रन की साझेदारी कर जोरदार शतक जड़े थे। 

इसे भी पढ़ें: RCB vs DC Live Score: बेंगलुरु बनाम दिल्ली मैच, ऋषभ पंत के बिना मैदान में उतरेंगे कैपिटल्स 
  
गुजरात-कोलकाता में हेड टू हेड 
गुजरात और कोलकाता ने आईपीएल में अब तक 3 मैच खेले हैं। इसमें गुजरात ने 2 बार जीत दर्ज की और कोलकाता ने एक बार मैच जीता। लेकिन इस बार स्थिति बिलकुल अलग है। कोलकाता लीग में आगे निकलने वाली पहली टीम है, जबकि गुजरात की संभावना ना के बराबर है।