ICC World Test Championship Ranking: भारतीय टीम ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह से हराते हुए सीरीज बराबर कर ली है। इसके साथ ही रोहित शर्मा की टीम एक बार फिर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका को हराने के बाद भारतीय टीम ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगा दी है। वहीं, अफ्रीकी टीम रैंकिंग में पिछड़कर दूसरे नंबर पर आ गई है। बता दें कि टीम इंडिया ने सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को डेढ़ दिन में ही 7 विकेट से हरा दिया था।
टॉप पर आई टीम इंडिया
आईसीसी ने हाल ही में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा रैंकिग जारी की है, जिसमें पाइंट टेबल पर भारत टॉप पर पहुंच गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के साथ जारी टेस्ट सीरीज़ में 2-0 की बढ़त बना ली है, इसका उन्हें फायदा मिला है। ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 118 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं भारत उससे सिर्फ एक अंक पीछे 117 के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारतीय टीम 26 पाइंट्स और 54.16 प्रतिशत जीत के साथ पहले नंबर पर है। वहीं दूसरे नंबर पर 50 फीसदी जीत के साथ साउथ अफ्रीका टीम है।
न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश तीनों की जीत का 50 प्रतिशत है। अंकों के लिहाज से इनके क्रमश: 12, 12 और 42 पाइंट्स हैं। पाकिस्तान 45.83 प्रतिशत जीत और 22 अंकों के साथ 6 स्थान पर है। इसके बाद वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका का नंबर है।
इस तरह दिए जाते हैं नंबर
आईसीसी के नियमों के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हर मैच में जीत दर्ज करने पर टीम को 12 अंक मिलते हैं। अगर मैच ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को 4-4 अंक हासिल होते हैं। मैच टाई होने पर दोनों ही टीमों को 6-6 अंक मिलते हैं। बता दें कि WTC पाइंट टेबल अंकों के आधार पर नहीं बल्कि जीत के प्रतिशत के आधार पर बनाई जाती है। यही वजह है कि कई बार ज्यादा अंक होने के बावजूद अगर जीत का प्रतिशत कम है तो टीमें टॉप 2 में जगह नहीं बना पाती हैं।