IND vs AFG Highlights: भारत ने सुपर-8 में अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। 182 रन के टारगेट के सामने अफगान टीम 137 रन पर सिमट गई। सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह भारत की जीत के हीरो बने। भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 28 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। इसमें 5 चौके और 3 छक्के लगाए। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में महज 7 रन देकर 3 अहम विकेट निकाले।  

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने सधी हुई शुरुआत की। इससे भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने नहीं मिला। बीच के ओवरों में ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव ने अच्छे शॉट्स खेले, जिससे भारत ने स्लो पिच पर अच्छा स्कोर खड़ा किया है। आखिरी ओवर में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 19 रन बनाए। 

इसे भी पढ़ें: IND vs AFG Analysis: सूर्या ने दिखाया दम, बुमराह ने लगाई लगाम; ऐसे हार गई अफगानिस्तान टीम

अफगानिस्तान की पारी 
अफगानिस्तान को शुरुआती झटके लगे। टीम के 3 विकेट जल्दी गिर गए। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट झटके हैं। अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। रहमानउल्लाह गुरबाज 11 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। इसके बाद इब्राहिम जारदान को अक्षर पटेल ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। जारदान ने 8 रन बनाए। अगले ओवर में बुमराह ने हजरतउल्लाह जजई को स्लो बॉल पर जड़ेजा को कैच आउट कराया। चौथा विकेट कुलदीप यादव ने लिया। कुलदीप ने गुलब्दीन नैब को 17 रन पर आउट किया। अगले ओवर में रवींद्र जड़ेजा ने अजमतउल्लाह उमरजई को 26 पर आउट किया। अफगानिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट  
भारत को पहला झटका 

भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। फजलहक फारुकी ने कप्तान रोहित शर्मा को 8 रन पर आउट किया।

ऋषभ पंत 20 रन बनाकर आउट 
20 रन बनाकर ऋषभ पंत आउट हो गए। उन्हें राशिद खान ने LBW आउट किया। टीम इंडिया का स्कोर 54 रन पर 2 विकेट है।  

विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट 
विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें राशिद खान ने मोहम्मद नबी के हाथों कैच आउट कराया। राशिद को दूसरा विकेट मिला। इससे पहले ऋषभ पंत को भी राशिद ने ही अपना शिकार बनाया। भारत ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं।  

शिवम दुबे 10 रन बनाकर आउट 
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को आउट करने के बाद राशिद खान ने शिवम दुबे का भी विकेट गिराया। शिवम दुबे 10 रन पर आउट हो गए। इस पारी में उन्होंने एक छक्का लगाया।  

सूर्या फिफ्टी बनाकर आउट
सूर्यकुमार यादव अर्धशतक लगाकर आउट हुए। सूर्या ने 28 बॉल पर 53 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के लगाए। 

हार्दिक पांड्या आउट 
हार्दिक पांड्या 32 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें नवीन उलहक ने स्लोअर बॉल पर कैच आउट कराया। 

रवींद्र जड़ेजा आउट 
रवींद्र जड़ेजा 7 रन बनाकर आउट हो गए। फजलहक फारुकी ने उन्हें स्लो बॉल पर कैच आउट कराया। 

दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन  
टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज के तीनों मैचों में जीत मिली। वहीं, चौथा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। ग्रुप ए में भारतीय टीम पहले स्थान पर रही। इधर, अफगानिस्तान ने शुरुआती 3 मैच शानदार तरीके से जीत लिए। वहीं, आखिरी ग्रुप मैच में उसे वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। 

भारतीय टीम को इनसे खतरा 
तेज गेंदबाजी में फजल-हक फारुकी और स्पिन में राशिद खान भारतीय बल्लेबाजी को परेशानी में डाल सकते हैं। हालांकि भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप भी कमजोर नहीं है। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव फॉर्म में है। अमेरिका में खराब प्रदर्शन के बाद कैरेबियाई पिचों पर विराट कोहली लय में आ सकते हैं। वह हाल ही में खेले गए आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप होल्डर रहे हैं। लोअर मीडिल ऑर्डर में शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या बड़े हिट लगाकर अफगान बॉलर्स की लय बिगाड़ सकते हैं।   

इसे भी पढ़ें: Team India 2024-25 Schedule: 6 महीने में 3 देशों की मेजबानी करेगा भारत, 5 टेस्ट, 8 टी20...3 वनडे खेले जाएंगे, जानिए पूरा शेड्यूल 

पिच और वेदर कंडीशन 
बारबाडोस के ब्रिजटाउन में मौसम साफ रहेगा, जबकि बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां बल्लेबाजी के लिए अच्छी कंडीशन है। यहां इस विश्वकप में 3 बार 200 प्लस स्कोर बना है। मैच में मौसम कोई बाधा नहीं बनेगा। 

भारत की प्लेइंग 11  
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह। 

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11  
इब्राहिम जदरान, राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), हजरतउल्लाह जजई,  गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जारदान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक।