Ind vs Nzd Test: बेंगलुरु में हुए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है, जो 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन भारत के सामने एक और चुनौती आ गई है. पुणे की पिच स्पिन के लिए मददगार रहती है. जिससे न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी भारत के खिलाफ कहर बरपा सकते हैं.


पुणे की पिच पर स्पिन का जादू
पुणे की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है, जिससे न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के लिए वरदान साबित हो सकती है. 

ईश सोढ़ी का अंतर्राष्ट्रीय करियर
ईश सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के लिए 20 टेस्ट, 51 वनडे और 117 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 258 विकेट हासिल किए हैं। वो खासकर लेग स्पिन और गुगली डालते हैं, जिससे भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं.

लुधियाना के रहने वाले हैं सोढ़ी
31 वर्षीय ईश सोढ़ी का जन्म भारत के पंजाब, लुधियाना में हुआ था, लेकिन बाद में वह न्यूजीलैंड चले गए और वहीं से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने लगे.

पुणे में टेस्ट रिकॉर्ड भारतीय टीम का रिकॉर्ड

पुणे के मैदान पर अब तक दो टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से एक में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 137 रनों से हराया था. खास बात यह है कि 2017 में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में कंगारू स्पिनर स्टीव ओ'कीफे ने 12 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था. अब ईश सोढ़ी भी इसी तरह का खतरा साबित हो सकते हैं.

भारतीय बल्लेबाजों के लिए सावधानी जरूरी
सोढ़ी की स्पिन गेंदबाजी और पुणे की टर्निंग पिच को देखते हुए भारतीय बल्लेबाजों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी. स्पिन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है.