Logo
Fastest hundreds in T20: क्रिकेट में शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है, लेकिन अगर यह शतक तेज गति से बनाया जाए तो ये उपलब्धि और भी खास हो जाती है.

Fastest hundreds in T20: जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर Sikandar Raza ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. अफ्रीका क्वालीफायर टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे बनाम गांबिया मैच में सिकंदर रजा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 33 गेंदों में शतक पूरा कर लिया, जिससे वो टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके इस शतक की बदौलत जिम्बाब्वे ने 20 ओवरों में विशाल 344 रन का स्कोर खड़ा किया, जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड है.

रोहित शर्मा और डेविड मिलर को पछाड़ा

सिकंदर रजा की इस धमाकेदार पारी ने टी20 क्रिकेट के बड़े नामों को भी पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा और डेविड मिलर दोनों ने 35 गेंदों में टी20 शतक लगाए थे, लेकिन रजा ने उनसे 2 गेंद पहले यानी 33 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया. रजा की पारी में 15 छक्के और 7 चौके शामिल थे, और वह नाबाद 133 रन बनाकर लौटे.

नीचे टेस्ट प्लेइंग नेशन के उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट दी गई है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने का कमाल किया है.

सिकंदर रजा (33 गेंद)

जिम्बाब्वे बनाम गांबिया मैच में सिकंदर रजा ने 33 गेंद में शतक पूरा किया है. वो टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

डेविड मिलर (35 गेंदें, टी20)

साउथ अफ्रीका के एक और धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में केवल 35 गेंदों में शतक लगाकर सभी को चौंका दिया था.

रोहित शर्मा (35 गेंदें, टी20)

भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 35 गेंदों में शतक जड़ा था. यह पारी 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई थी, जहां रोहित ने एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था.

जॉनसन चार्ल्स (39 गेंद)

वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स ने मार्च 2023 में 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. ये कारनामा उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया.

संजू सैमसन (40 गेंद, टी20)

भारत के संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टी-20 में 40 गेंद पर धुआंधार शतक लगाने का कमाल किया था. संजू भारत की ओर से टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं.

5379487