IND vs ZIM 2nd T20I: भारत-जिम्बॉब्वे के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 234 रनों का विशाल स्कोर बनाया। यह जिम्बॉब्वे के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा टारगेट है। भारत ने इस मैच में जिम्बॉब्वे को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। विरोधी टीम 18.2 ओवर में महज 134 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक ठोका। वह 46 गेंद पर 100 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा टी20 में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 212.76 का रहा।

जिम्बॉब्वे की खराब शुरुआत
उधर, जिम्बॉब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय 5 ओवर में महज 48 रन पर उसके 4 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जिम्बॉब्वे की पूरी बैटिंग लाइनअप भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई। उसके 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, इनमें से 3 तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। कुल मिलाकर पूरी टीम 18.2 ओवर में 134 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की ओर से मुकेश कुमार, आवेश खान ने 3-3 विकेट झटके, जबकि रवि बिश्नोई को 2 और वॉशिंगटन सुंदर को एक सफलता मिली।  

भारत की धमाकेदार पारी
शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने 38 गेंद पर अर्धशतक लगाया। उन्होंने 47 गेंद पर 77 रन की पारी खेली। जिसमें 11 चौके और एक छक्का लगाया। रिंकू सिंह ने 22 गेंद पर 48 रन बनाए। पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए। ऋतुराज और रिंकू में 36 गेंद पर 86 रन की साझेदारी हुई। जिम्बॉब्वे को अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ के दो-दो कैच छोड़ना भारी पड़ा। दोनों ने अच्छी पारियां खेली और भारत को बड़े लक्ष्य तक पहुंचा दिया। 

दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है। तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह बी साई सुदर्शन को खिलाया गया है। वह ओपन कर सकते हैं। पहले मैच में शनिवार को टीम इंडिया को 13 रनों की हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच में भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप पूरी तरह लड़खड़ा गई थी। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। ऐसा पहली बार हुआ जब जिम्बॉब्वे के दौरे पर पहले ही मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: IND vs ZIM 2nd T20: जिम्बॉब्वे में पहली बार खेली युवा टीम इंडिया, दूसरे मुकाबले में इन गलतियों से लेनी होगी सीख  

तेज गेंदबाजी में भी सुधार की गुंजाइश 
पहले टी20 में जहां जिम्बॉब्वे के तेज गेंदबाज विकेट चटकाते रहे तो वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज इक्का-दुक्का विकेट ही ले पाएं। मुकेश कुमार और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला। जबकि खलील अहमद की झोली खाली रही। इसके अलावा रवि बिश्नोई को 4 और वॉशिंगटन सुंदर को 2 विकेट मिले। 

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), बी साई सुंदर्शन, अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार। 

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तादिवानाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडेंडे (विकेट कीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा।