India's Probable Playing XI vs England: दो साल पहले, इंग्लैंड ने दूसरे टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को करारी शिकस्त दी थी। तब भी टीम इंडिया जीत के रथ पर सवार होकर ही सेमीफाइनल में पहुंची थी और अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते थे। लेकिन, सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से रौंद दिया था। 27 जुलाई को रोहित शर्मा की टीम दूसरे सेमीफाइनल में जोस बटलर की उसी इंग्लिश टीम से भिड़ेगी।
वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार के बारे में जितनी भी चर्चा हो रही है, उसमें से कई मायनों में जोस बटलर की इंग्लैंड के हाथों मिली हार सबसे बुरी थी। वह हार एक कारण है कि हम इस ‘नई’ भारतीय टीम को देख रहे हैं, जो अपने आक्रामक इरादे से विपक्षी गेंदबाजी को पूरी तरह धूल में मिला देना चाहती है।
इंग्लैंड से बदले पर भारत की नजर
भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल में, मेन इन ब्लू न केवल 2013 के बाद से अपने पहले आईसीसी खिताब की तलाश में होंगे, बल्कि 2 साल पहले की हार का बदला भी लेना चाहेंगे। टीम इंडिया के विपरीत, इंग्लैंड को कोई नुकसान नहीं हुआ है। स्कॉटलैंड के खिलाफ़ बारिश के कारण मैच रद्द होने और ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों से हारने के बावजूद, इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया। क्या जोस बटलर की हिट-एंड-मिस बैटिंग लाइनअप और आउट-ऑफ-फॉर्म गेंदबाज़ भारतीय टीम को हरा पाएंगे?
इस सेमीफाइनल को लेकर टीम इंडिया के सामने भी ढेर सारे सवाल हैं। अबतक भारतीय टीम में बहुत बदलाव नहीं हुए हैं। भारत सुपर-8 में बिना बदलाव के उतरी है। तीनों ही मुकाबले में भारत का प्लेइंग-11 एक सा रहा है। मोहम्मद सिराज के स्थान पर कुलदीप यादव टीम में आए और तीनों मुकाबलों में खेले और टीम की जीत में अहम रोल निभाया। लेकिन, अब करो या मरो का मुकाबला है। एक भी गलती सारे अरमानों पर पानी फेर सकती है। ऐसे में सवाल यही है कि क्या भारत इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में प्लेइंग-11 में बदलाव करेगा।
संजू को क्या शिवम या जडेजा की जगह मौका मिलेगा?
मौजूदा टी20 विश्व कप में रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। अक्षर पटेल ने तीनों विभागों में उनसे बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम में सर्वश्रेष्ठ फील्डर माने जाने वाले जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक आसान कैच छोड़ा। अक्षर के नाम उनसे अधिक रन, विकेट और कैच हैं। लेकिन उनकी उपयोगिता को कम नहीं आंका जा सकता।
स्पिन के अनुकूल विकेट पर जडेजा खतरनाक साबित हो सकते हैं और वह किसी भी उपलब्ध विकल्प से अधिक अनुभव के साथ शानदार फिनिशर हैं। बेशक, रोहित शर्मा चाहते होंगे कि वह अधिक रन बनाए और अधिक विकेट चटकाए, लेकिन दिन के अंत में, वह टीम को अविश्वसनीय लचीलापन प्रदान करते हैं और तीनों विभागों में अपने दम पर मैच जिता सकते हैं।
शिवम दुबे भी इसी तरह हैरान करने वाले रहे हैं। बीच के ओवरों में स्पिनरों का सामना करने के लिए लाए गए, उनका स्ट्राइक रेट 123.68 है। मौजूदा टी20 विश्व कप में तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है, उनके खिलाफ उन्होंने एक गेंद पर एक रन से भी कम रन बनाए हैं। लेकिन, जडेजा की तरह, लंबा बाएं हाथ का बल्लेबाज मिनटों में गति बदल सकता है। उनकी ताकत और आसान मध्यम गति एक ऐसा संयोजन है जो बहुत कम लोगों के पास है।
हालांकि, सरप्राइज पैकेज के तौर पर शिवम के स्थान पर संजू को मौका दिया जा सकता है। लेकिन, सवाल यही है कि क्या रोहित विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ करेंगे। वो भी इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में है जबकि टीम ने अबतक सुपर-8 में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है।