Logo
T20 World Cup 2024: अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 विश्व कप खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर कहां होगी, इसका वेन्यू तय हुआ।

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच भी टक्कर होगी। इस महामुकाबले का वेन्यू तय हो गया है। ब्रिटिश अखबार द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान की टीमें न्यूयॉर्क में आमने-सामने होंगी।

इस मैच के लिए न्यूयॉर्क के बाहरी हिस्से में एक अस्थायी स्टेडियम बनाया जाएगा, जिसमें 34 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। मुकाबला न्यूयॉर्क में इसलिए खेला जाएगा क्योंकि सेंसेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, न्यूयॉर्क में करीब 7 लाख भारतीय और 1 लाख पाकिस्तानी मूल के लोग रहते हैं। इसको लेकर आईसीसी और न्यूयॉर्क की स्थानीय कमेटी के बीच शुक्रवार की बैठक के बाद फैसला लिया जा सकता है। 

भारत के मुकाबलों की टाइमिंग में हो सकता है बदलाव
न्यूयॉर्क और नई दिल्ली के बीच साढ़े 10 घंटे के समय का अंतर है और टी20 विश्व कप की आयोजन समिति भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के मुकाबलों की टाइमिंग में बदलाव को लेकर राजी हो गई है। 

अमेरिका में 3 वेन्यू पर हो सकते हैं मुकाबले
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में टी20 विश्व कप के मुकाबले 3 वेन्यू, फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क, टेक्सस में ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम और मैनहटन से करीब 25 मील दूर लॉन्ग आइलैंड पर आइजनहावर पार्क में खेले जाएंगे। बता दें कि इंग्लैंड टी20 का मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है, उसने 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। 

टी20 विश्व कप में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा?
अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप स्टेज में कुल 40 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी 5 ग्रुप की दो टॉप टीमें सुपर-8 स्टेज में पहुंचेगी। इस चरण में कुल 12 मैच खेले जाएंगे।

सुपर-8 में भी दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच 30 जून, 2024 को विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। 

5379487