नई दिल्ली। आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 के अपने आखिरी सुपर-8 मुकाबले में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। ये मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वेन्यू पर टी20 विश्व कप में बैटर्स की बल्ले-बल्ले रही है। यहां रन बरसते हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या भारत इस हाई वोल्टेज मैच के लिए अपनी प्लइंग-11 में बदलाव करेगा। भारत ने वैसे सुपर-8 में अपनी प्लेइंग-11 बदली नहीं है।
ऐसे में रोहित शर्मा क्या पिच को देखते हुए टीम में बदलाव करेंगे। वैसे, जितना ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल की उम्मीदों के लिए अहम है, उतना ही भारत के लिए भी इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है। क्योंकि ऐसा अगर नहीं होता है फिर अगर-मगर का खेल फंस सकता है। ऐसे में रोहित अपने 11 रणबांकुरे सोच समझकर उतारेंगे।
सेंट लूसिया में बरसते हैं रन
सेंट लूसिया में टी20 विश्व कप के दौरान स्कोरिंग रेट 8.92 रहा है। यानी 9 रन प्रति ओवर। वहीं, रन बनाने का एवरेज करीब 29 का रहा है। यानी बल्लेबाजों के लिए यहां का विकेट हाईवे जैसा है। ऐसे में सवाल यही है कि क्या रोहित सिर्फ विकेट देखकर टीम में बदलाव करेंगे। वैसे, भारत की बैटिंग भी मजबूत है और नंबर-8 तक बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं।
क्या बॉलिंग कॉम्बिनेशन बदलेगा?
सेंट लूसिया में तेज गेंदबाज रन रोकने में नाकाम रहे हैं। टी20 विश्व कप में पेसर्स का इकोनॉमी रेट ऊंचा है। यहां तेज गेंदबाजों ने 9.42 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। वहीं, स्पिन गेंदबाजों (7.91) ने पेसर्स (9.42) की तुलना में किफायती गेंदबाजी की है। भारत ने सुपर-8 में तीन स्पिनर और दो पेसर के कॉम्बिनेशन के साथ मुकाबले खेले हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी ऐसा ही कुछ नजर आ सकता है।
बस, परेशानी ये है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड जैसे बाएं हाथ के बैटर हैं, जो भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को परेशान कर सकते हैं। हालांकि, ये दोनों टॉप ऑर्डर में खेल रहे हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करता है और इनमें से किसी को मध्य क्रम में भेजता है तो फिर खेल बदल सकता है। फिलहाल, तो ऐसा दिख नहीं रहा। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि भारतीय प्लेइंग-11 में बदलाव की गुंजाइश कम ही है।
भारत का संभावित प्लेइंग-11- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।