नई दिल्ली। टखने की चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने इलाज के लिए लंदन जाएंगे। नेशनल क्रिकेट एकेडमी के स्पोर्ट्स साइंस डिपार्टमेंट के हेड नितिन पटेल भी शमी के साथ जा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शमी और पटेल ने एनसीए में तेज गेंदबाज की टखने की चोट पर एक साथ काम किया था। शमी को वापसी में एक महीने का और वक्त लग सकता है। 

क्रिकबज की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही ऋषभ पंत को भी लंदन भेज सकता है। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में वापसी का लक्ष्य बना रहे हैं। वो सड़क हादसे में घायल होने के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। वो एक साल से मैदान से दूर हैं। पंत की नजर आईपीएल 2024 में अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में वापसी पर नजर है। इस साल जून में टी20 विश्व कप खेला जाना है और पंत जरूर इस टूर्नामेंट को खेलना चाहेंगे। 

शमी विश्व कप के बाद से बाहर चल रहे
मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें विश्व कप के दौरान ही टखने में चोट लगी थी। शमी विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। शमी के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद थी। 

शमी की एनसीए में रिकवरी जारी है
उन्होंने खुद कहा था कि एनसीए में उनकी अच्छी रिकवरी हो रही है। एनसीए के मेडिकल एक्सपर्ट्स भी शमी की रिकवरी से संतुष्ट थे। शमी ने साउथ अफ्रीका सीरीज मिस करने के बाद ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी। लेकिन, वो इंग्लैंड सीरीज के लिए फिट नहीं हो पाए और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया।