Logo
CSK vs SRH Preview: सुपर संडे में रविवार को आईपीएल का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपॉक में खेला जाएगा।

CSK vs SRH Preview: सुपर संडे में पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। सनराइजर्स, रॉयल चैलेंजर्स के हाथों मिली 35 रन की हार को भुलाने की कोशिश कर रही है तो वहीं चेन्नई को लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगातार दो बार करारी शिस्कत दी है। ऐसे में दोनों टीमें हार से पस्त हो चुकी है। 

इन दिनों आईपीएल में खराब प्रदर्शन करने वाली टीमें फॉर्म में लौट चुकी है। इसका नमूना RCB और पंजाब किंग्स पेश कर चुकी हैं। हांलाकि चेन्नई और हैदराबाद मजबूत टीमें हैं। पिछली बार दोनों के बीच 5 अप्रैल को मुकाबला खेला गया था, जिसमें हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया था। ऐसे में हैदराबाद कही न कही मानसिक रुप से बढ़त बनाए हुए है। उसके बल्लेबाज पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ पैनिक कर गए थे और जल्दी आउट हो गए। जिसके चलते उन्हीं बड़ी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन सितारों से सजी इस टीम में बड़े मैचों में बड़ा प्रदर्शन करने का दमखम है। ट्रेविस हेड, हेनिरक क्लासेन, एडन मारर्कम जैसे बल्लेबाज अपने दम पर मैच पलट सकते हैं। गेंदबाजी में दमदार है। 

इसे भी पढ़ें: LSG vs RR Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स के दो विकेट गिरे, 6 ओवर में स्कोर 46/2

दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत पिछले दो मैचों में कम होती दिखी है। उसके गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है। बल्लेबाजी में फॉरेन बैटर डेरिल मिचेल स्वदेश लौट चुके हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक जड़कर टीम की बल्लेाजी को ताकत दी। टीम में शिवम दुबे भी आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेन्नई की गेंदबाजी किसी भी बैटिंग लाइनअप को घुटनों पर ला सकती है। यह बात अलग है कि पिछले कुछ मैचों में उसके गेंदबाज फीके नजर आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2024: आ गया गेंदबाजों की नींद उड़ाने वाला बल्लेबाज, दो बार लगाई 15 बॉल में फिफ्टी; 29 गेंद में ठोक चुका शतक 

क्या है टेबल की स्थिति 
चेन्नई 8 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे 4 मैचों में जीत तो 4 मैचों में हार मिली। उसके पास 8 अंक है। वहीं, हैदराबाद 8 मैच खेल चुकी है, जिसमें उसे 5 मैचों में जीत मिली तो 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उसके पास 10 अंक हैं। 

CSK और SRH हेड टू हेड 
आईपीएल में अब तक चेन्नई और हैदराबाद 20 बार आमने-सामने हो चुके हैं, जिसमें चेन्नई ने 14 मैचों में जीत हासिल की तो वहीं, हैदराबाद को 6 बार जीत मिली। 

5379487